आगरा : वीकेंड पर ताजमहल का दीदार करने आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. रविवार को ईद-उल-जुहा (बकरीद) का त्योहार है. इसको लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) ने ईद-उल-जुहा के मौके पर एक आदेश जारी किया है. एसएसआई के आदेश के मुताबिक, ताजमहल परिसर में स्थिति शाही मस्जिद में नमाज के लिए रविवार सुबह 7 बजे से 10 बजे तक ताजमहल परिसर में नमाजियों के लिए फ्री एंट्री रहेगी.
ताजमहल में नमाज के दौरान 3 घंटे तक पर्यटकों की टिकट नहीं लगेगी. इसलिए पर्यटक फ्री में ताजमहल में का दीदार कर सकेंगे. बता दें कि, ताजमहल का दीदार करने के लिए हर दिन देश-विदेश से हजारों पर्यटक पहुंचते हैं. ताजमहल में प्रवेश के लिए एंट्री शुल्क लगता है. ताजमहल पर परिसर में एंट्री का प्रवेश शुल्क 50 रुपये है. यदि कोई पर्यटक ताजमहल के मुख्य गुंबद पर जाना चाहता है, तो उसे 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट लेना पड़ता है. विदेशी पर्यटक के लिए ताजमहल का टिकट 1100 रुपये है. यह टिकट केवल 3 घंटे के लिए ही बैध रहता है.
इसे पढ़ें- ताजमहल में अब भारतीय पर्यटकों को फ्री में मिलेंगे शू-कवर, जानें पूरी व्यवस्था
ताजमहल शुक्रवार को आम पर्यटकों के लिए बंद रहता है. सिर्फ, शाही मस्जिद में नमाज अदा करने वाले ताजगंज के स्थानीय नमाजियों को सिर्फ 2 घंटे के लिए ताजमहल में फ्री एंट्री मिलती है. ईद पर ताजमहल की शाही मस्जिद में नमाज अदा की जाती है. रविवार को बकरीद है. इसके चलते शाही मस्जिद में सुबह नमाज होगी. एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि ईद-उल-जुहा के अवसर पर सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक ताजमहल परिसर में नमाजियों के साथ पर्यटकों की भी निशुल्क एंट्री रहेगी.
ताजमहल में सूर्योदय से सूर्यास्त तक एंट्री
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक, ताजमहल पर्यटकों के लिए सूर्योदय से सूर्यास्त तक खुलता है. सूर्योदय से पहले ही पर्यटकों के लिए ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर टिकट विंडो खुल जाती है. इसके बाद ही ताजमहल में एंट्री की ऑनलाइन टिकट ली जा सकती है. पर्यटक एएसआई की वेबसाइट के साथ ही ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी एंट्री गेट पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके भी अपना टिकट जनरेट कर सकते हैं.
इसे पढ़ें- 54 साल में ताजमहल का टिकट हुआ 250 गुना, जानें कब कितने बढ़े दाम