ETV Bharat / city

आगरा: मतदान से 48 घंटे पहले सीज होगी चार राज्यों की सीमा - आगरा न्यूज

आगरा में लोकसभा चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक कराने के लिए चार राज्यों की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच कमिश्नरी सभागार में समन्वय बैठक हुई. इसमें पुलिस को अपराधी तत्वों पर नजर रखने के लिए सख्त हिदायत दी गई.

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच होती बैठक.
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 10:18 PM IST

आगरा: लोकसभा चुनाव को लेकर चार राज्यों की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच कमिश्नरी सभागार में समन्वय बैठक हुई. इसमें सकुशल, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक लोकसभा चुनाव कराने के लिए अधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे. सभी अधिकारियों ने अपराधी तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस को मुखबिर तंत्र मजबूर करने की बात की. आगरा में द्वितीय चरण में होने वाले मतदान की तिथि से 48 घंटे पहले बॉर्डर सील करके बैरियर पर सीसीटीवी लगाने और रिवर पेट्रोलिंग कराए जाने के सुझाव दिए गए.

आगरा में प्रशासनिक अधिकारियों की हुई बैठक.

कमिश्नरी सभागार की बैठक में कमिश्नर अनिल कुमार ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा के सीमावर्ती जनपदों में अपराधी तत्व सक्रिय हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, क्योंकि यह अपराधी प्रवृत्ति के लोग आगरा में होने वाले दूसरे चरण के मतदान में कुछ व्यवधान डाल सकते हैं. इसके साथ ही 18 अप्रैल से पहले सभी बैरियर, चेक पोस्ट और नाकों को सक्रिय कर दिया जाए.

एडीजी अजय आनंद ने कहा कि बॉर्डर पर आने-जाने वाले अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखकर कार्रवाई की जाए. बैरियर के दोनों तरफ चेकिंग की जाए. अवैध हथियारों और अवैध शराब का परिवहन नहीं होना चाहिए.

डीआईजी लव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए अनुभवी पुलिस और प्रशासनिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो बॉर्डर पर सक्रिय रूप से निगरानी करेंगे. बैरियर पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे इसके साथ ही यमुना, चंबल नदी के क्षेत्रों पर रिवर पेट्रोलिंग की जाएगी. इस पर मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और यूपी के सभी अधिकारियों में सहमति बनी है.

आगरा: लोकसभा चुनाव को लेकर चार राज्यों की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच कमिश्नरी सभागार में समन्वय बैठक हुई. इसमें सकुशल, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक लोकसभा चुनाव कराने के लिए अधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे. सभी अधिकारियों ने अपराधी तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस को मुखबिर तंत्र मजबूर करने की बात की. आगरा में द्वितीय चरण में होने वाले मतदान की तिथि से 48 घंटे पहले बॉर्डर सील करके बैरियर पर सीसीटीवी लगाने और रिवर पेट्रोलिंग कराए जाने के सुझाव दिए गए.

आगरा में प्रशासनिक अधिकारियों की हुई बैठक.

कमिश्नरी सभागार की बैठक में कमिश्नर अनिल कुमार ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा के सीमावर्ती जनपदों में अपराधी तत्व सक्रिय हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, क्योंकि यह अपराधी प्रवृत्ति के लोग आगरा में होने वाले दूसरे चरण के मतदान में कुछ व्यवधान डाल सकते हैं. इसके साथ ही 18 अप्रैल से पहले सभी बैरियर, चेक पोस्ट और नाकों को सक्रिय कर दिया जाए.

एडीजी अजय आनंद ने कहा कि बॉर्डर पर आने-जाने वाले अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखकर कार्रवाई की जाए. बैरियर के दोनों तरफ चेकिंग की जाए. अवैध हथियारों और अवैध शराब का परिवहन नहीं होना चाहिए.

डीआईजी लव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए अनुभवी पुलिस और प्रशासनिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो बॉर्डर पर सक्रिय रूप से निगरानी करेंगे. बैरियर पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे इसके साथ ही यमुना, चंबल नदी के क्षेत्रों पर रिवर पेट्रोलिंग की जाएगी. इस पर मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और यूपी के सभी अधिकारियों में सहमति बनी है.

Intro:आगरा।
लोकसभा चुनाव को लेकर चार राज्यों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के कमिश्नरी सभागार में समन्वय बैठक हुई। जिसमें सकुशल, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक लोकसभा चुनाव कराने के लिए अधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे। सभी अधिकारियों ने अपराधी तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस को मुखबिर तंत्र मजबूर करने की बात की। आगरा में द्वितीय चरण में होने वाले मतदान की तिथि से 48 घंटे पहले बॉर्डर सील करके बैरियर पर सीसीटीवी लगाने और रिवर पेट्रोलिंग कराए जाने के सुझाव दिए गए। जिस पर सभी की सहमति बनी है। उसके बाद यह तय हुआ कि सभी राज्यों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कानून-व्यवस्था और चुनाव संपन्न कराने के लिए एक दूसरे का भरपूर सहयोग करें।


Body:आगरा कमिश्नरी सभागार की बैठक में कमिश्नर अनिल कुमार ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा के सीमावर्ती जनपदों में अपराधी तत्व सक्रिय हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। क्योंकि यह अपराधी प्रवृत्ति के लोग आगरा में होने वाले दूसरे चरण के मतदान में कुछ व्यवधान डाल सकते हैं। इसके साथ ही 18 अप्रैल 2019 से पहले सभी बेरियर, चेक पोस्ट और नाकों को सक्रिय कर दिए जाए। आबकारी विभाग और पुलिस विभाग एक- दूसरे से सूचनाएं समन्वय करके किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए लगातार कार्यवाही करें।
एडीजी अजय आनंद ने कहा कि बॉर्डर पर आने जाने वाले अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रख कर कार्यवाही की जाए। बेरियर के दोनों तरफ चेकिंग की जाए। अवैध हथियारों और अवैध शराब का परिवहन नहीं होना चाहिए।
डीआईजी लव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए अनुभवी पुलिस और प्रशासनिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो बॉर्डर पर जो सक्रिय रूप से निगरानी कर करेंगे। बेरियर पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही जहां से यमुना, चंबल और कोई भी नदी का क्षेत्र आता है। तो वहां पर रिवर पेट्रोलिंग की जाएगी। जिस पर मध्य प्रदेश, राजस्थान हरियाणा और यूपी के सभी अधिकारियों में सहमति बनी है। इस बैठक में राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, एमपी के चंबल संभाग के मुरैना, भिंड, यूपी के आगरा, मथुरा और हरियाणा के पलवल व फरीदाबाद के पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।


Conclusion:डीआईजी लव कुमार की बाइट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.