ETV Bharat / city

आगरा में डबल मर्डर: दबंगों ने दो चचेरे भाइयों की गोली मारकर हत्या की - थाना खेड़ा राठौर

आगरा के बाह में डबल मर्डर की वारदात हुई. यहां दबंगों ने दो चचेरे भाइयों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. रास्ते के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश थी.

आगरा में डबल मर्डर
आगरा में डबल मर्डर
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 6:01 PM IST

आगरा: गुरुवार को बाह में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया. आगरा में दो भाइयों की हत्या उस वक्त कर दी गयी, जब वो खेत में काम कर रहे थे. आगरा जनपद के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत गांव चित्रपुरा में चकरोड के विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया. यहां दबंगों ने दूसरे पक्ष के दो चचेरे भाइयों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

चकरोड के विवाद में दबंगों ने दो चचेरे भाइयों की गोली मारकर की हत्या

आगरा में डबल मर्डर की सूचना मिलने पर पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची. दोनों भाइयों को परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों के मुताबिक महेश पुत्र कमल सिंह की उम्र करीब 38 वर्ष थी. वहीं चचेरे भाई दिनेश पुत्र अतर सिंह की उम्र करीब 44 वर्ष थी. दोनों अपने खेत में सिंचाई कर रहे थे. तभी पड़ोसी गांव के दबंगों से रास्ते और खेत में पानी जाने को लेकर विवाद हो गया.

ये भी पढ़ें- अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन, पुलिस से हुई नोकझोंक

विवाद बढ़ता गया और दबंगों ने दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. परिवार को लोग दोनों को लेकर बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. सीएचसी बाह के चिकित्सकों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने गांव में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की है. आगरा एसएसपी सुधीर कुमार ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमों को गठित की हैं. पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: गुरुवार को बाह में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया. आगरा में दो भाइयों की हत्या उस वक्त कर दी गयी, जब वो खेत में काम कर रहे थे. आगरा जनपद के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत गांव चित्रपुरा में चकरोड के विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया. यहां दबंगों ने दूसरे पक्ष के दो चचेरे भाइयों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

चकरोड के विवाद में दबंगों ने दो चचेरे भाइयों की गोली मारकर की हत्या

आगरा में डबल मर्डर की सूचना मिलने पर पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची. दोनों भाइयों को परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों के मुताबिक महेश पुत्र कमल सिंह की उम्र करीब 38 वर्ष थी. वहीं चचेरे भाई दिनेश पुत्र अतर सिंह की उम्र करीब 44 वर्ष थी. दोनों अपने खेत में सिंचाई कर रहे थे. तभी पड़ोसी गांव के दबंगों से रास्ते और खेत में पानी जाने को लेकर विवाद हो गया.

ये भी पढ़ें- अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन, पुलिस से हुई नोकझोंक

विवाद बढ़ता गया और दबंगों ने दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. परिवार को लोग दोनों को लेकर बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. सीएचसी बाह के चिकित्सकों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने गांव में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की है. आगरा एसएसपी सुधीर कुमार ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमों को गठित की हैं. पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 16, 2021, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.