ETV Bharat / city

अयोध्या में बाढ़ पीड़ितों के लिए रात में लंच पैकेट लेकर पहुंचे डीएम - आयोध्या में सरयू नदी उफान पर

अयोध्या में सरयू की बाढ़ की चपेट में आग लोगों के लिए डीएम लंच पैकेट लेकर पहुंचे थे.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 2:49 PM IST

अयोध्या: जिले में बाढ़ पीड़ितों के लिए बुधवार की रात जिलाधिकारी अंधेरे में लंच का पैकट लेकर पहुंचे. लगातार बारिश की वजह से जिले में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाकों में बाढ़ आ गई थी. इसकी चपेट में कई गांव आ गए थे.

सरयू के बढ़ते जलस्तर ने अयोध्या और आसपास के जनपदों में तबाही मचा रखी है. बुधवार की शाम तक केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या में सरयू नदी खतरे के निशान से लगभग डेढ़ मीटर ऊपर पहुंच चुकी थी. लगातार बढ़ रहे सरयू नदी के जलस्तर के कारण नदी के किनारे बसे कई गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. बाढ़ पीड़ितों को रहने और खाने की समस्या से जूझना पड़ रहा है. वहीं, जिलाधिकारी रात के अंधेरे में लोगों के लिए लंच के पैकेट लेकर पहुंचे.

पढ़ें- यूपी में मौसम ने फिर बदली करवट, पूर्वी क्षेत्रों में हो सकती है बारिश

अयोध्या जिले में सरयू नदी के बढ़े हुए जलस्तर ने जनपद की सीमा से सटे रुदौली से लेकर अंबेडकर नगर के गांवों में भारी तबाही मचाई है. पूरा बाजार क्षेत्र के मढ़ना, रामपुर पुआरी, मूढाडीहा माझा कला, माझा जैसे तमाम ऐसे गांव हैं जहां रहने वाले लोग अब बाढ़ राहत कैंपों में आ चुके हैं. बुधवार की देर शाम रात के अंधेरे में डीएम अयोध्या नीतीश कुमार खुद लंच पैकेट लेकर बाढ़ पीड़ितों का दर्द बांटने पहुंचे. बाढ़ राहत कैंपों में पहुंचे डीएम ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उन्हें हर संभव मदद का विश्वास दिलाया. डीएम अयोध्या ने अपने हाथों से बाढ़ पीड़ितों को लंच पैकेट बांटे और जब तक ग्रामीण भोजन करते रहे तब तक डीएम खुद बाढ़ राहत कैंप में मौजूद रहे. जिलाधिकारी की इस पहल को ग्रामीणों ने सराहा है. डीएम नीतीश कुमार के मुताबिक नदी के बढ़े हुए जलस्तर के कारण जो समस्या उत्पन्न हुई है, उससे निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है. बाढ़ पीड़ितों की मदद की जा रही है.

पढ़ें- चंदौली में यात्रियों ने दो टीटीई को बनाया बंधक, पंजाब मेल में चोरी होने से थे गुस्साए

अयोध्या: जिले में बाढ़ पीड़ितों के लिए बुधवार की रात जिलाधिकारी अंधेरे में लंच का पैकट लेकर पहुंचे. लगातार बारिश की वजह से जिले में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाकों में बाढ़ आ गई थी. इसकी चपेट में कई गांव आ गए थे.

सरयू के बढ़ते जलस्तर ने अयोध्या और आसपास के जनपदों में तबाही मचा रखी है. बुधवार की शाम तक केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या में सरयू नदी खतरे के निशान से लगभग डेढ़ मीटर ऊपर पहुंच चुकी थी. लगातार बढ़ रहे सरयू नदी के जलस्तर के कारण नदी के किनारे बसे कई गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. बाढ़ पीड़ितों को रहने और खाने की समस्या से जूझना पड़ रहा है. वहीं, जिलाधिकारी रात के अंधेरे में लोगों के लिए लंच के पैकेट लेकर पहुंचे.

पढ़ें- यूपी में मौसम ने फिर बदली करवट, पूर्वी क्षेत्रों में हो सकती है बारिश

अयोध्या जिले में सरयू नदी के बढ़े हुए जलस्तर ने जनपद की सीमा से सटे रुदौली से लेकर अंबेडकर नगर के गांवों में भारी तबाही मचाई है. पूरा बाजार क्षेत्र के मढ़ना, रामपुर पुआरी, मूढाडीहा माझा कला, माझा जैसे तमाम ऐसे गांव हैं जहां रहने वाले लोग अब बाढ़ राहत कैंपों में आ चुके हैं. बुधवार की देर शाम रात के अंधेरे में डीएम अयोध्या नीतीश कुमार खुद लंच पैकेट लेकर बाढ़ पीड़ितों का दर्द बांटने पहुंचे. बाढ़ राहत कैंपों में पहुंचे डीएम ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उन्हें हर संभव मदद का विश्वास दिलाया. डीएम अयोध्या ने अपने हाथों से बाढ़ पीड़ितों को लंच पैकेट बांटे और जब तक ग्रामीण भोजन करते रहे तब तक डीएम खुद बाढ़ राहत कैंप में मौजूद रहे. जिलाधिकारी की इस पहल को ग्रामीणों ने सराहा है. डीएम नीतीश कुमार के मुताबिक नदी के बढ़े हुए जलस्तर के कारण जो समस्या उत्पन्न हुई है, उससे निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है. बाढ़ पीड़ितों की मदद की जा रही है.

पढ़ें- चंदौली में यात्रियों ने दो टीटीई को बनाया बंधक, पंजाब मेल में चोरी होने से थे गुस्साए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.