ETV Bharat / city

72 घंटों में 2 एटीएम मशीन काटने की घटनाओं ने उड़ाई पुलिस की नींद - two ATM machines

आगरा में 72 घंटों के भीतर बदमाशों ने 2 एटीएम मशीन को तोड़ने की कोशिश की. पुलिस ने बदमाशों को एटीएम मशीन तोड़ते रंगे हाथ पकड़ कर उन्हें जेल भेजा दिया. जिसमे से एक घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है.

Etv Bharat
एटीएम मशीन काटने
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 9:41 AM IST

आगरा: जनपद में शातिर बदमाश रात के सन्नाटे और सुनसान इलाकों में लगी एटीएम(ATM) मशीनों को निशाना बना रहे हैं. बीते 72 घंटो के भीतर शहर के विभिन्न इलाकों के एटीएम तोड़ने (Damage) की घटनाएं सामने आई हैं. बीते शुक्रवार रात 2:30 बजे थाना हरीपर्वत के संजय प्लेस क्षेत्र में स्थित ए यू स्मॉल फाइनेंस (A U Small Finance) के एटीएम (ATM) को तोड़ने की कोशिश की गई.

सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद बैंक कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके से बिट सिपाही सुभम ने एक बदमाश को दबोच लिया. उसके पास से एटीएम तोड़ने के औजार भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार आरोपी का नाम रवि कुमार है, जो जीवनी मंडी का रहने वाला है. हरीपर्वत प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपी रवि कुमार के खिलाफ चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है. इस वारदात की लाइव सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुई है.

इसे भी पढ़ेंः आजमगढ़ में पुल से टकराकर कार पलटी, मासूम समेत 5 की मौत

इसी तरह बीते गुरुवार को शाहगंज क्षेत्र के कोठी मीना बाजार मैदान (Kothi Meena Bazar Ground) के सामने मार्किट में स्थित एचडीएफसी (HDFC) बैंक के एटीएम को काटने की कोशिश की गई थी. मौके से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. उसने पूछताछ में पुलिस को गुमराह किया.

अपना पता दिल्ली के राजेन्द्र नगर में बताया, लेकिन बाद में पोल खुल गयी. आरोपी आगरा के मलपुरा क्षेत्र का निकला. उसे पुलिस ने जेल भेज दिया. वहीं, 16 अगस्त को शाहगंज के केदार नगर में स्थित इंडियन बैंक के एटीएम से पुलिस ने एक युवक को पकड़ा. उसके पास भी एटीएम काटने के औजार बरामद हुए थे. पुलिस जांच में आरोपी की उम्र 16 साल निकली, जिसके बाद आरोपी को किशोर ग्रह भेज दिया गया.

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल सीसी टीवी फुटेज की पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़ेंः शादी का झांसा देकर दारोगा ने 5 साल किया युवती का यौन शोषण, मुकदमा दर्ज

आगरा: जनपद में शातिर बदमाश रात के सन्नाटे और सुनसान इलाकों में लगी एटीएम(ATM) मशीनों को निशाना बना रहे हैं. बीते 72 घंटो के भीतर शहर के विभिन्न इलाकों के एटीएम तोड़ने (Damage) की घटनाएं सामने आई हैं. बीते शुक्रवार रात 2:30 बजे थाना हरीपर्वत के संजय प्लेस क्षेत्र में स्थित ए यू स्मॉल फाइनेंस (A U Small Finance) के एटीएम (ATM) को तोड़ने की कोशिश की गई.

सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद बैंक कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके से बिट सिपाही सुभम ने एक बदमाश को दबोच लिया. उसके पास से एटीएम तोड़ने के औजार भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार आरोपी का नाम रवि कुमार है, जो जीवनी मंडी का रहने वाला है. हरीपर्वत प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपी रवि कुमार के खिलाफ चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है. इस वारदात की लाइव सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुई है.

इसे भी पढ़ेंः आजमगढ़ में पुल से टकराकर कार पलटी, मासूम समेत 5 की मौत

इसी तरह बीते गुरुवार को शाहगंज क्षेत्र के कोठी मीना बाजार मैदान (Kothi Meena Bazar Ground) के सामने मार्किट में स्थित एचडीएफसी (HDFC) बैंक के एटीएम को काटने की कोशिश की गई थी. मौके से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. उसने पूछताछ में पुलिस को गुमराह किया.

अपना पता दिल्ली के राजेन्द्र नगर में बताया, लेकिन बाद में पोल खुल गयी. आरोपी आगरा के मलपुरा क्षेत्र का निकला. उसे पुलिस ने जेल भेज दिया. वहीं, 16 अगस्त को शाहगंज के केदार नगर में स्थित इंडियन बैंक के एटीएम से पुलिस ने एक युवक को पकड़ा. उसके पास भी एटीएम काटने के औजार बरामद हुए थे. पुलिस जांच में आरोपी की उम्र 16 साल निकली, जिसके बाद आरोपी को किशोर ग्रह भेज दिया गया.

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल सीसी टीवी फुटेज की पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़ेंः शादी का झांसा देकर दारोगा ने 5 साल किया युवती का यौन शोषण, मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.