आगरा: स्थानीय पार्षद के साथ ही जनता ने मिलकर जिले को स्वच्छ बनाने के इरादे से इलाके को डलाबघर मुक्त करने के लिए अनोखी पहल की. इसका मकसद ताजनगरी आने वाले पर्यटकों को कूड़ा-कचरा न दिखाई देने के साथ ही गंदगी को हटाना रहा. गंदगी को दूर कर जनता ने डलाबघर मुक्त क्षेत्र करने का बीड़ा उठाया, इस मुहिम में पार्षद ने भी जनता का बखूबी साथ निभाया.
फतेहपुर सीकरी और जयपुर के रास्ते पर शाहगंज के आजमपाड़ा से गुजरने जाने वाले टूरिस्टों को डलाबघर देखने को मिलता था, जहां गंदगी का अंबार लगा रहता था. इस वजह से पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी डलाबघर के पास से मुंह पर कपड़ा रखकर निकलते थे. इस पर आजम पाड़ा के वार्ड- 41 के पार्षद ने जनता से बातचीत की और क्षेत्र को डलाबघर मुक्त करने की मुहिम शुरू की. शुक्रवार को पार्षद और जनता ने एकजुट होकर क्षेत्र को डलाबघर मुक्त कर दिया.
स्थानीय निवासी ने दी जानकारी
स्थानीय निवासी जगदीप चाहर ने बताया कि यहां पर काफी गंदगी जमा रहती थी. इस वजह से लोगों को आने-जाने में समस्या होती थी. पार्षद के साथ जनता ने एकजुट होकर साफ-सफाई करने का बीड़ा उठाया और क्षेत्र को डलाबघर मुक्त कर दिया.
इसे भी पढ़ें- आजाद देश में किस बात की आजादी चाहिए, ऐसी अराजक शक्तियों को कुचल देंगे: मोहसिन रजा
शंकरपुर पुलिया के पास जयपुर-आगरा मार्ग पर डलाबघर बना हुआ था. स्थानीय लोगों के साथ ही वहां से गुजरने वाले लोगों को भी परेशानी होती थी. इसलिए मुहिम के तहत जनता के साथ मिलकर अब डलाबघर को हटाया गया है, जिसके बाद अब इस क्षेत्र में कोई भी डलाबघर नहीं रहेगा.
-राहुल चौधरी, पार्षद, आजमपाड़ा