ETV Bharat / city

आगरा: पार्षद ने जनता के साथ मिलकर इलाके को किया डलाबघर मुक्त

author img

By

Published : Jan 24, 2020, 9:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में जनता और आजमपाड़ा पार्षद ने मिलकर इलाके को गंदगी मुक्त करने के लिए डलाबघर मुक्त करने का अभियान चलाया, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों के साथ ही स्थानीयों को गंदगी की वजह से परेशानी न हो.

etv bharat
डलाबघर मुक्त अभियान.

आगरा: स्थानीय पार्षद के साथ ही जनता ने मिलकर जिले को स्वच्छ बनाने के इरादे से इलाके को डलाबघर मुक्त करने के लिए अनोखी पहल की. इसका मकसद ताजनगरी आने वाले पर्यटकों को कूड़ा-कचरा न दिखाई देने के साथ ही गंदगी को हटाना रहा. गंदगी को दूर कर जनता ने डलाबघर मुक्त क्षेत्र करने का बीड़ा उठाया, इस मुहिम में पार्षद ने भी जनता का बखूबी साथ निभाया.

पार्षद ने जनता के साथ मिलकर हटाई गंदगी.

फतेहपुर सीकरी और जयपुर के रास्ते पर शाहगंज के आजमपाड़ा से गुजरने जाने वाले टूरिस्टों को डलाबघर देखने को मिलता था, जहां गंदगी का अंबार लगा रहता था. इस वजह से पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी डलाबघर के पास से मुंह पर कपड़ा रखकर निकलते थे. इस पर आजम पाड़ा के वार्ड- 41 के पार्षद ने जनता से बातचीत की और क्षेत्र को डलाबघर मुक्त करने की मुहिम शुरू की. शुक्रवार को पार्षद और जनता ने एकजुट होकर क्षेत्र को डलाबघर मुक्त कर दिया.

स्थानीय निवासी ने दी जानकारी
स्थानीय निवासी जगदीप चाहर ने बताया कि यहां पर काफी गंदगी जमा रहती थी. इस वजह से लोगों को आने-जाने में समस्या होती थी. पार्षद के साथ जनता ने एकजुट होकर साफ-सफाई करने का बीड़ा उठाया और क्षेत्र को डलाबघर मुक्त कर दिया.

इसे भी पढ़ें- आजाद देश में किस बात की आजादी चाहिए, ऐसी अराजक शक्तियों को कुचल देंगे: मोहसिन रजा

शंकरपुर पुलिया के पास जयपुर-आगरा मार्ग पर डलाबघर बना हुआ था. स्थानीय लोगों के साथ ही वहां से गुजरने वाले लोगों को भी परेशानी होती थी. इसलिए मुहिम के तहत जनता के साथ मिलकर अब डलाबघर को हटाया गया है, जिसके बाद अब इस क्षेत्र में कोई भी डलाबघर नहीं रहेगा.
-राहुल चौधरी, पार्षद, आजमपाड़ा

आगरा: स्थानीय पार्षद के साथ ही जनता ने मिलकर जिले को स्वच्छ बनाने के इरादे से इलाके को डलाबघर मुक्त करने के लिए अनोखी पहल की. इसका मकसद ताजनगरी आने वाले पर्यटकों को कूड़ा-कचरा न दिखाई देने के साथ ही गंदगी को हटाना रहा. गंदगी को दूर कर जनता ने डलाबघर मुक्त क्षेत्र करने का बीड़ा उठाया, इस मुहिम में पार्षद ने भी जनता का बखूबी साथ निभाया.

पार्षद ने जनता के साथ मिलकर हटाई गंदगी.

फतेहपुर सीकरी और जयपुर के रास्ते पर शाहगंज के आजमपाड़ा से गुजरने जाने वाले टूरिस्टों को डलाबघर देखने को मिलता था, जहां गंदगी का अंबार लगा रहता था. इस वजह से पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी डलाबघर के पास से मुंह पर कपड़ा रखकर निकलते थे. इस पर आजम पाड़ा के वार्ड- 41 के पार्षद ने जनता से बातचीत की और क्षेत्र को डलाबघर मुक्त करने की मुहिम शुरू की. शुक्रवार को पार्षद और जनता ने एकजुट होकर क्षेत्र को डलाबघर मुक्त कर दिया.

स्थानीय निवासी ने दी जानकारी
स्थानीय निवासी जगदीप चाहर ने बताया कि यहां पर काफी गंदगी जमा रहती थी. इस वजह से लोगों को आने-जाने में समस्या होती थी. पार्षद के साथ जनता ने एकजुट होकर साफ-सफाई करने का बीड़ा उठाया और क्षेत्र को डलाबघर मुक्त कर दिया.

इसे भी पढ़ें- आजाद देश में किस बात की आजादी चाहिए, ऐसी अराजक शक्तियों को कुचल देंगे: मोहसिन रजा

शंकरपुर पुलिया के पास जयपुर-आगरा मार्ग पर डलाबघर बना हुआ था. स्थानीय लोगों के साथ ही वहां से गुजरने वाले लोगों को भी परेशानी होती थी. इसलिए मुहिम के तहत जनता के साथ मिलकर अब डलाबघर को हटाया गया है, जिसके बाद अब इस क्षेत्र में कोई भी डलाबघर नहीं रहेगा.
-राहुल चौधरी, पार्षद, आजमपाड़ा

Intro:आगरा।
ताजनगरी आने वाले पर्यटकों को कूड़ा न दिखे। न ही उन्हें गंदगी दिखे। ताज नगरी पर गंदगी की बदनामी का दाग न लगे। इसके लिए स्थानीय पार्षद और जनता ने खुद पहल की है। क्षेत्र को
डलाबघर मुक्त क्षेत्र करने का जनता ने बीड़ा उठाया है। जिससे क्षेत्र में गंदगी न रहे। पर्यटक भी मुंह ढके बगैर वहां से निकल सकें।

Body:बता दें कि फतेहपुर सीकरी और जयपुर के रास्ते पर शाहगंज के आजमपाड़ा से गुजरने जाने वाले टूरिस्टों को डलाबघर देखने को मिलता था। जहां पर गंदगी का अंबार होता था।टूरिस्ट ही नहीं, स्थानीय लोग भी डलाबघर के पास से मुंह पर कपड़ा रखकर निकलते थे। हालात नारकीय हो गए थे। इस पर आजम पाड़ा के वार्ड- 41 के पार्षद ने जनता से बातचीत की। और क्षेत्र को डलाबघर मुक्त करने की मुहिम शुरू की। शुक्रवार को पार्षद और जनता एकजुट हुए। नतीजा यह निकला कि क्षेत्र डलाबघर मुक्त हो गया है।

स्थानीय निवासी जगदीप चाहर ने बताया कि, यहां पर गंदगी बहुत रहती थी। लोगों को आने जाने में समस्या होती थी। पार्षद के साथ जनता भी एकजुट हुई। और अब साफ सफाई हो गई है। क्षेत्र से डलाबघर मुक्त कर दिया है। पास में मंदिर था। गंदगी की वजह से वहां पूजा करने वाले लोगों को परेशानी होती थी।

पार्षद राहुल चौधरी ने बताया कि शंकरपुर पुलिया के पास जयपुर-आगरा मार्ग पर डलाबघर बना हुआ था। स्थानीय लोगों के साथ ही वहां से गुजरने वाले लोगों को भी परेशानी होती थी। यह डलाबघर कई साल पुराना था। वहां से निकलने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को भी गंदगी का सामना करना पड़ता था और आगरा में गंदगी होने की बातें करते थे।शहर की बदनामी होती थी। इसलिए मुहिम के तहत जनता के साथ मिलकर अब डलाबघर को हटाया गया है। उसकी साफ-सफाई की गई है। अब इस क्षेत्र में कोई भी डरावर नहीं रहेगा।Conclusion:ताजनगरी में आने वाला देसी_विदेशी पर्यटकों को क्षेत्र से गुजरने पर गंदगी दिखाई नहीं दे। ताजनगरी के साथ लगा गंदगी का दंश हटाने के लिए जनता और पार्षद खुद सामने आए और उन्होंने क्षेत्र को दलाब घर मुक्त करने की पहल शुरू की है।
.....
पहली बाइट जगदीप चाहर, निवासी वार्ड आजम पाड़ा की।

दूसरी बाइट राहुल चौधरी, पार्षद आजम पाड़ा की।

........
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.