आगरा: भारतीय जनता पार्टी की बृज क्षेत्र की कार्यसमिति की बैठक गुरुवार को ताजनगरी में हुई. इसकी अध्यक्षता बृज क्षेत्र के अध्यक्ष राजनीकांत महेश्वरी ने की. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अनुसूचित मोर्चे की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में कहा कि पीएम मोदी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को साकार किया है. उत्तर प्रदेश को आत्म निर्भर बनाने के लिए सभी जातियों का सहयोग होना जरूरी है. आयुष्मान भारत के तहत 3.30 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा मिला. किसानों को सम्मान निधि मिल रही है. ये सब पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से संभव हो सका है.
बैठक में मौजूद बृज क्षेत्र के सभी महानगर, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारियों को हिदायत दी गई कि हर दिन काम करना होगा. तभी संगठन को मुकाम मिलेगा. भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बसंल ने कहा कि 6 अक्टूबर 2021 तक सभी विधानसभा की संख्या, मंडल की संख्या, बूथों की संख्या गठित और अगठित, मोर्चो प्रकोष्ठों विभागों को जल्द से जल्द गठित करें. उसकी रिपोर्ट भाजपा प्रदेश नेतृत्व को भेजें. संगठन के गठन में कोई बहाना नहीं चलेगा. केवल काम करने वाले कार्यकर्ताओं को ही संगठन की जिम्मेदारी दें. बूथ समिति का सत्यापन सही होना चाहिए. अगर किसी जिला बूथ सत्यापन में फर्जीवाड़ा मिला, तो इसकी जिम्मेदारी जिलाध्यक्ष की होगी.
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अनु मोर्चा राम चन्द्र कन्नौजिया, राष्ट्रीय महामंत्री अनु भोला सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य, एसएसी/एसटी आयोग अध्यक्ष डॉ. राम बाबू हरित, प्रदेश प्रभारी अनु देवेंद्र चौधरी, विधायक हेमलता दिवाकर, बृज क्षेत्र अध्यक्ष इंद्रजीत आर्य, प्रदेश मंत्री मुंशी लाल गौतम, बृज क्षेत्र मंत्री तेज वीर दिवाकर, बृज क्षेत्र सह मीडिया प्रभारी आर्यन दिवाकर मौजूद थे.