आगरा: गाजियाबाद से आई सीबीआई टीम ने मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे आगरा कैंट स्टेशन पर स्थित रेल प्रबंधक कार्यालय में छापामार कार्रवाई की. सीबीआई टीम कार्मिक विभाग में कार्यालय अधीक्षक एसके सोनी से वित्तीय अनियमितता और रिश्वत के मामले में पूछताछ कर रही है. बंद कमरे में सीबीआई की टीम कार्यालय अधीक्षक एसके सोनी से पूछताछ कर रही है. आगरा रेल मंडल के डीपीओ की टीम भी इसमें शामिल है. सीबीआई टीम में शामिल अधिकारी ने मीडिया से दूरी बना ली है. इस छापेमारी कार्रवाई के बारे में कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया है.
बता दें कि, मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे गाजियाबाद से सीबीआई की टीम आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंची. सीबीआई टीम ने पहुंचते ही कार्यालय अधीक्षक एसके सोनी से किसी मामले में ठेकेदार से रिश्वत लेने और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर पूछताछ शुरू की. आगरा रेल मंडल कार्यालय में सीबीआई की छापेमार कार्रवाई से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. अधिकतर कर्मचारी और अधिकारी घबराए हुए हैं. कोई भी अधिकारी और कर्मचारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. साढे़ चार घंटे से लगातार सीबीआई की पूछताछ कार्रवाई चल रही है.
यह भी पढ़ें:500 करोड़ का गबन करके फरार रोहतास बिल्डर के 9 ठिकानों पर CBI का छापा
वहीं, आगरा रेल मंडल की वाणिज्य प्रबंधक व पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि, सीबीआई की टीम ने छापा मारा है. लेकिन, छापेमारी किस शिकायत पर की जा रही है. इस बारे में सीबीआई अधिकारी ही बता सकते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप