आगरा: जिले में विधायक के भतीजे के खिलाफके छेड़छाड़ और धमकी देने की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित ने बीते समाधान दिवस पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी.
खेरागढ़ से भाजपा विधायक भगवान सिंह कुशवाह के भतीजे निशांत कुशवाह पुत्र विजय पाल निवासी खेरिया मोड़ के खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़ और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. बीते समाधान दिवस में अर्जुन नगर वेस्ट की रहने वाली पीड़ित ने अधिकारियों को अपनी आप-बीती सुनाई थी. आरोपी के खिलाफ साक्ष्य भी दिए थे. इस मामले में एसपी प्रोटोकॉल शिवराम यादव का कहना है कि इस मामलें में एक आरोपी के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ेंःनिजी भूमि, संपत्ति के विवादों में दखल न दें डीएम और एसडीएम: इलाहाबाद हाईकोर्ट
विवेचना प्रचलन में हैं. आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पीड़ित द्वारा दिये गए सबूतों के आधार पर पुलिस ने धारा 354, 354 घ और 506 क तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. पीड़ित ने आरोप लगाया कि विधायक का भतीजा निशांत उसे लगातार धमकियां दे रहा है. जीवन बर्बाद करने की बात बोलता है. पीड़िता के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भी भेजता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप