आगरा: जनपद के थाना एत्माउद्दौला इलाके में यमुना घाट पर क्रिकेट खेल रहा बच्चा नदी में डूब गया. बालक के शव को 12 घंटे बाद स्टीमर की मदद से बाहर निकाला गया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
यमुना से बॉल निकालने के दौरान हुआ हादसा: पुलिस के अनुसार सोमवार को थाना हरीपर्वत अंतर्गत लंगड़े की चौकी निवासी ऋषभ (11) पुत्र राजू परिजनों को बिना बताए दोस्तों के साथ चीनी का रोजा स्मारक (Chinese Rosa Monument) गए थे. स्मारक के पीछे यमुना की तलहटी में क्रिकेट खेलने के दौरान उनकी बॉल नदी में चली गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऋषभ और एक बालक बॉल निकालने गए थे. इसी दौरान ऋषभ गहरे पानी मे फंस गया और दूसरा बालक बाहर निकल आया. मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश के प्रयास शुरू किए. लेकिन, गोताखोरों को ऋषभ का कोई सुराग नहीं लगा था.
यह भी पढ़ें-गुरु पूर्णिमा पर राम गंगा नदी में बच्चे की डूबकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम
स्टीमर की सहायता से 12 घण्टें बाद मिला ऋषभ का शव: देर शाम अंधेरा होने तक शव न मिलने पर मंगलवार सुबह स्टीमर की सहायता से तलाश शुरू की गयी थी. तकरीबन 1 घंटे बाद शव मिला. बच्चे का शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप