आगरा: यूपीएससी-2020 की परीक्षा में देश में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली अंकिता जैन डिफेंस एस्टेट निवासी डॉ. राकेश त्यागी और डॉ. सविता त्यागी की पुत्रवधू हैं. अंकिता वर्तमान में आडिट एंड एकाउंट सर्विसेज में मुंबई में तैनात हैं. अंकिता के पति भी महाराष्ट्र कैडर में आईपीएस हैं. यूपीएससी 2020 की परीक्षा में कटिहार के शुभम कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया है.
अंकिता की बहन वैशाली ने भी हासिल की 21वीं रैंक
ताजनगरी की बहू अंकिता जैन ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2020 की परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही अंकिता जैन की बहन वैशाली जैन ने भी UPSC 2020 में 21वीं रैंक हासिल की है. इससे परिवार में डबल खुशी है. अंकिता जैन की सास डॉ. सविता त्यागी का कहना है कि, यह हमारे लिए खुशी का दिन है.
डिफेंस एस्टेट-25, मधुनगर निवासी डॉ. राकेश त्यागी ने बताया कि पुत्रवधू अंकिता जैन ने यूपीएससी की परीक्षा में देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने कहा कि इस साल 7 जुलाई-2021 को उनकी बेटे की शादी मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली अंकिता जैन से हुई थी. अंकिता जैन ने सिविल सर्विसेज में तीसरा स्थाना प्राप्त कर पूरे परिवार का नाम रोशन किया है.
डॉ. राकेश त्यागी ने बताया कि पुत्रवधू अंकिता अभी मुंबई में हैं. वहीं, उनके बेटे अभिनव त्यागी भी आइपीएस हैं. वो भी महाराष्ट्र में एसीपी के पद पर तैनात हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बहू का सिविल सर्विसेज में यह तीसरा प्रयास था. तीसरी बार में उन्होंने देश में तीसरी रैंक प्राप्त की है. अंकिता जैन के यूपीएससी में तीसरी रैंक आने से परिवार में खुशी का माहौल है. अंकिता जैन के ससुराल पक्ष के साथ ही माता-पिता भी बेहद खुश हैं. हों भी क्यों न उनकी बेटी ने देश में परिवार का नाम रोशन किया है.
यूपीएससी 2020 की परीक्षा में कटिहार के शुभम कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 2020 सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम रिजल्ट शुक्रवार को घोषित किया. आयोग ने इसके लिए कुल 761 उम्मीदवारों की नियुक्ति की सिफारिश की है. 761 में 263 उम्मीदवार जनरल श्रेणी, 86 कैंडिडेट ईडब्ल्यूएस श्रेणी, 229 कैंडिडेट ओबीसी वर्ग,जबकि 112 कैंडीडेट्स एसी श्रेणी के हैं. एसटी श्रेणी के 61 कैंडिडेट पास हुए हैं.
वहीं लखनऊ के रहने वाले विधु शेखर की नियुक्ति आईएएस में हुई है. इनकी ऑल इंडिया में रैंक 54 है. लखनऊ के रहने वाले विधु शेखर ने बताया कि उनका चयन 2018 में भारतीय राजस्व सेवा में हुआ था. उनकी ऑल इंडिया रैंक 173 थी. 2019 के एग्जाम में भी उनका चयन हुआ था. तब उनकी ऑल इंडिया रैंक 191 रही थी. विधु नागपुर में नेशनल अकेडमी आफ डायरेक्ट टैक्सेस में ट्रेनिंग कर रहे हैं .
लखनऊ के सरदार पटेल स्टूडेंट सपोर्ट प्रोग्राम ट्रस्ट के 08 छात्रों का आई0ए0एस/ भारतीय सिविल सेवा में चयन हुआ है. इनका रैंक और नाम इस प्रकार है.
1- अनिल बसक- 45वीं रैंक
2- आशीष गंगवार- 187वीं रैंक
3- सूर्य प्रताप सिंह- 258वीं रैंक
4- पल्लवी वर्मा- 340वीं रैंक
5- टी0आर0 घंटा- 441वीं रैंक
6- अर्जित महाजन- 521वीं रैंक
7- एच0 काओकिप- 673वीं रैंक
8- दीपक कुमार- 694वीं रैंक