आगरा: शुक्रवार को अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक प्रताप चौधरी आगरा पहुंचे. प्रताप चौधरी ने कहा कि पूरा जाट समाज पानीपत फिल्म का विरोध कर रहा है क्योंकि फिल्म में भरतपुर के महाराजा सूरजमल के किरदार को गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि हम अपने इतिहास के साथ किसी को छेड़छाड़ नहीं करने देंगे. अखिल भारतीय जाट महासभा अब समाज के राजाओं और महापुरुषों के इतिहास पर काम करेगा.
प्रताप चौधरी ने दी जानकारी
- आशुतोष गोवारिकर ने पानीपत मूवी में भरतपुर के महाराजा सूरजमल के किरदार को गलत दिखाया है.
- पूरे जाट समाज ने एकजुट होकर पानीपत फिल्म का विरोध विरोध किया है.
- प्रताप चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश जाट महासभा पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मान्यता देती है.
- जाट महासभा पश्चिमी उ.प्र. में हाई कोर्ट की खंडपीठ की भी मांग करती है.
- जाट महासभा की ओर से बनाई जा रही पीठ समाज के महाराजा, राजा और महापुरुषों के इतिहास को संकलित करेगी.
इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबाद पहुंचे 'खली', कहा- खेल में राजनीति के चलते दम तोड़ रहीं खिलाड़ियों की प्रतिभा
संविधान के अनुच्छेद 15 के मुताबिक किसी भी व्यक्ति के साथ क्षेत्र के अनुसार विभेद नहीं किया जाएगा. मगर जाटों के साथ यह हो रहा है. विडंबना की बात है कि 7 राज्यों में हम पिछड़े हैं लेकिन केंद्र में अगड़े हैं. फरवरी 2020 में आगरा में ही महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा. इस अधिवेशन में तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
-कुवंर शैलराज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय जाट महासभा