ETV Bharat / city

ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने पर आगरा की शूज इंडस्ट्री पर पडे़गा प्रभाव - आगरा न्यूज

ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने पर आगरा की शूज इंडस्ट्री पर पड़ेगा असर. पाउंड के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करेगा ब्रिटेन में एक्सपोर्ट किए जाने वाले शूज का कारोबार.

पाउंड के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करेगा आगरा का शूज एक्सपोर्ट
author img

By

Published : Mar 3, 2019, 10:00 PM IST


आगरा: ताज के बाद आगरा की लेदर शूज इण्डस्ट्रीज की वर्ल्ड में धाक है. ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने पर आगरा की शूज इंडस्ट्री पर असर पड़ेगा. आगरा से ब्रिटेन एक्सपोर्ट किए जाने वाले शूज का कारोबार पाउंड के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करेगा. आगरा के शूज एक्सपोर्टर्स और मैन्युफैक्चरर्स का कहना है कि यदि पाउंड चढ़ता है तो आगरा से शूज का एक्सपोर्ट भी बढ़ेगा लेकिन पाउंड गिरता है तो आगरा से ब्रिटेन में किए जाने वाले शूज एक्सपोर्ट का कारोबार नीचे गिर जाएगा. आगरा से तमाम देशों में लेदर शूज एक्सपोर्ट किए जाते हैं.

पाउंड के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करेगा आगरा का शूज एक्सपोर्ट

आगरा शू फैक्टर्स फेडरेशन के अध्यक्ष गागनदास रामानी ने बताया कि ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने पर आगरा के शूज इंडस्ट्रीज पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. आगरा के शूज की डिमांड विश्व भर में है और ऐसे शूज चाइना सहित अन्य कंट्री में नहीं बनाया जाता है.आगरा फुटवियर मैन्यूफैक्चर्स एंड एक्सपोर्टर (एफमैक) के अध्यक्ष पूरन डाबर का कहना है कि ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने का प्रस्ताव आया था. उस समय अचानक पाउंड 105 से गिरकर के 90 के करीब आ गया था.


आगरा: ताज के बाद आगरा की लेदर शूज इण्डस्ट्रीज की वर्ल्ड में धाक है. ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने पर आगरा की शूज इंडस्ट्री पर असर पड़ेगा. आगरा से ब्रिटेन एक्सपोर्ट किए जाने वाले शूज का कारोबार पाउंड के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करेगा. आगरा के शूज एक्सपोर्टर्स और मैन्युफैक्चरर्स का कहना है कि यदि पाउंड चढ़ता है तो आगरा से शूज का एक्सपोर्ट भी बढ़ेगा लेकिन पाउंड गिरता है तो आगरा से ब्रिटेन में किए जाने वाले शूज एक्सपोर्ट का कारोबार नीचे गिर जाएगा. आगरा से तमाम देशों में लेदर शूज एक्सपोर्ट किए जाते हैं.

पाउंड के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करेगा आगरा का शूज एक्सपोर्ट

आगरा शू फैक्टर्स फेडरेशन के अध्यक्ष गागनदास रामानी ने बताया कि ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने पर आगरा के शूज इंडस्ट्रीज पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. आगरा के शूज की डिमांड विश्व भर में है और ऐसे शूज चाइना सहित अन्य कंट्री में नहीं बनाया जाता है.आगरा फुटवियर मैन्यूफैक्चर्स एंड एक्सपोर्टर (एफमैक) के अध्यक्ष पूरन डाबर का कहना है कि ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने का प्रस्ताव आया था. उस समय अचानक पाउंड 105 से गिरकर के 90 के करीब आ गया था.

Intro:आगरा।
ताज के बाद आगरा की वर्ल्ड में पहचान लेदर शूज इण्डस्ट्रीज है। मुगलकालीन में कुटीर उद्योग के रूप में शुरू किए गए शूज कारोबार की धार सात समंदर पार तक है। ऐसे में ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने पर आगरा की शूज इंडस्ट्री पर भी असर पड़ेगा। आगरा से ब्रिटेन एक्सपोर्ट किए जाने वाले शूज का कारोबार पाउंड के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करेगा। ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में आगरा के शूज एक्सपोर्टर्स और मैन्युफैक्चरर्स का कहना है कि यदि पाउंड चढ़ता है तो आगरा का शूज का एक्सपोर्ट भी बढ़ेगा। लेकिन पाउंड गिरता है तो आगरा से ब्रिटेन में किया जाने वाला शूज एक्सपोर्ट का कारोबार धड़ाम से गिर जाएगा।


Body:लेदर शूज इंडस्ट्रीज में आगरा की विश्व में धाक है। आगरा से तमाम देशों में लेदर शूज एक्सपोर्ट किया जाता है। आगरा शू फैक्टर्स फेडरेशन के अध्यक्ष का गागनदास रामानी ने बताया कि ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने पर आगरा के शूज
इंडस्ट्रीज पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। क्योंकि आगरा के शूज की डिमांड विश्व भर में है। वैसा सूज चाइना सहित अन्य कंट्री में नहीं बनाया जाता है। ऐसे में एक्सपोर्ट के हिसाब से देखा जाए तो पाउंड के ऊपर ही शूज एक्सपोर्ट का उतार-चढ़ाव पर ही ब्रिटेन में निर्भर करेगा। पहले से ही आगरा से बहुत मात्रा में लेदर एक्सपोर्ट रिटेन किया जा रहा है और पाउंड में हो रहा है।
आगरा फुटवियर मैन्यूफैक्चर्स एंड एक्सपोर्टर (एफमैक) के अध्यक्ष पूरन डाबर का कहना है कि ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने की प्रस्ताव आया था। उस समय अचानक पाउंड 105 से गिरकर के 90 के करीब आ गया था। बीते दिनों की बात करें तो पाउंड 90 से 95 के बीच में चल रहा है। आगरा एक्सपोर्ट का काम है। ब्रिटेन से कोई भी चीज नहीं की जाती है, जो शूज इंडस्ट्रीज में काम आए। पाउंड गिरता है तो एक्सपोर्ट फर्क पड़ेगा। पाउंड बढ़ जाता है तो एक्सपोर्ट बिजनेस बढ़ेगा। यह भविष्य की बात है देखते हैं आगे क्या होता है।


Conclusion:पहली बाइट आगरा शू फैक्टर्स फेडरेशन के अध्यक्ष का गागनदास रामानी की और दूसरी आगरा फुटवियर मैन्यूफैक्चर्स एंड एक्सपोर्टर (एफमैक) के अध्यक्ष पूरन डाबर की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.