आगरा: आइपीएल(IPL) टी-20 का आधा सीजन बीतने के बाद अब आगरा पुलिस एक्शन में आ गई है. बीते 48 घंटों के भीतर दो अलग थाना क्षेत्रों से चलती गाड़ी में आइपीएल पर सट्टेबाजी करते 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस और उससे जुड़ी अहम इकाइयां लगातार सट्टेबाज़ों के खिलाफ कार्यवाही में जुट हुई हैं.
आगरा पुलिस ने एसपी सिटी विकास कुमार के नेतृत्व में दो अलग थाना क्षेत्रों से 8 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में पीछे भेज दिया है. बीते शनिवार को थाना हरीपर्वत पुलिस ने पांच सट्टेबाजों को जेल भेजा था. वहीं, आज थाना न्यू आगरा पुलिस ने 3 सट्टेबाजों को जेल भेजा है. इन सभी आरोपियों को पुलिस ने रंगेहाथों पकड़ा है. इनके पास से पुलिस को मोबाइल, लैपटॉप सहित नगदी भी बरामद हुई है.
आगरा शहर में पुलिस ने बीते कुछ सालों में सट्टेबाज़ी में सलिप्त कई बड़े नामों का राजफाश किया है. इसके चलते शहर के बड़े सट्टा माफ़िया ताजनगरी से पलायन कर गए थे. अधिकारियों के फेरबदल के कारण सट्टा माफ़िया एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं. सट्टेबाजों ने अपना काम करने का तरीका भी बदल दिया है. अब चलती कार में सट्टेबाज अपने काम को अंजाम दे रहे हैं. लोकेशन ट्रेसिंग से बचने के लिए सट्टेबाजों ने यह नया तरीका अपनाया है. हर घंटे लोकेशन बदल-बदल के पुलिस को चकमा दिया जा रहा है. कानून के लंबे हाथों से बचने का सट्टेबाज कोई मजबूत तोड़ नहीं निकाल पा रहे है.
एसपी हरीपर्वत सत्यनारायण ने बताया कि पुलिस ने बीते शनिवार को थाना हरीपर्वत क्षेत्र के टीपी नगर हाईवे फ्लाईओवर के नीचे खड़ी कार से 5 सट्टेबाज़ दबोचे थे. इसमें सिद्धार्थ गुप्ता, जीशान, दीपक कुशवाह, शाहिद खान, अजय को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. वहीं, आज शनिवार को थाना न्यू आगरा पुलिस ने नगला बूढ़ी चौराहे के समीप से एक लाल ब्रेजा में बैठे 3 सट्टेबाजों को धर दबोचा. इनमें शातिर बब्बी चौधरी, कुलकान्त और अजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों घटनाओं में पुलिस ने एक लाख से ऊपर की नगदी बरामद की है. इसके साथ पुलिस ने 2 कार सहित मोबाइल, लैपटॉप कब्जे में ले लिए हैं. इन्हें फॉरेन्सिक जांच के लिए भेजा गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप