ETV Bharat / city

आगरा में यूं चला नगर निगम का चाबुक: मल्होत्रा नर्सिंग होम और कार शोरूम संचालक का कटा चालान

सीएम योगी के निर्देश पर आगरा जिला प्रशासन और नगर निगम हरकत में आ गया है. नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने शनिवार को एमजी रोड पर अतिक्रमण करने पर मल्होत्रा नर्सिंग होम और कार शोरूम संचालक का चालान काटकर जुर्माना वसूला है.

etv bharat
मल्होत्रा नर्सिंग होम और कार शोरूम संचालक कटा चालान
author img

By

Published : May 28, 2022, 4:36 PM IST

आगरा : सीएम योगी के निर्देश पर आगरा जिला प्रशासन और नगर निगम हरकत में आ गया है. शहर में अतिक्रमण करने वालों को पहले नोटिस दिए गए और अब अतिक्रमण हटाने के साथ ही जुर्माना भी वसूला जा रहा है. नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने शनिवार को एमजी रोड पर अतिक्रमण करने पर मल्होत्रा नर्सिंग होम और कार शोरूम संचालक का चालान काटकर जुर्माना वसूला है.

dfnn
fdn

सीएम योगी के निर्देश पर आगरा में नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभिमान चला रही है. शनिवार को नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने थाना नाई की मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान एमजी रोड पर नालबंद चौराहा से मीरा हुसैनी चौराहे तक अभियान चलाया गया. फुटपाथ पर जितनी भी गाड़ियां खड़ीं थीं, उनके चालान किए गए. जिन भवन स्वामियों ने नालियों को पाट दीं थीं, उनके भी चालान काटे गए.

अतिक्रमण टीम ने एमजी रोड पर मल्होत्रा नर्सिंग होम का काटा चालान : एमजी रोड पर मल्होत्रा नर्सिंग होम ने भी अतिक्रमण कर रखा था. नगर निगम की टास्क फोर्स के साथ पहुंचे मजिस्ट्रेट सड़क पर अतिक्रमण देख भड़क गए. उन्होंने मल्होत्रा नर्सिंग होम का 5000 रुपये का चालान काट दिया. मल्होत्रा नर्सिंग होम का सिक्योरिटी के लिए चैम्बर फुटपाथ पर रखा था. इसको लेकर नगर निगम ने पहले हटाने के निर्देश दिए थे.

हॉस्पिटल प्रशासन ने सिक्योरिटी चैंबर नहीं हटाया. इसके बाद कार्रवाई की गई. साथ ही एमजी रोड पर बने कार शोरूम संचालक का भी चालान काटा गया. शोरूम संचालक ने जनरेटर रखकर सड़क पर अतिक्रमण किया था. इसके साथ ही वाहनों की पार्किंग भी फुटपाथ पर बना ली गई थी. इसके चलते ही कार शोरूम संचालक का भी चालान काटा गया.

इसे भी पढ़े-सीएम योगी के निर्देश पर मंडी सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अतिक्रमण हटाने पर कई जगह नोक-झोंक : अतिक्रमण हटाओ अभियान टीम को देखकर अतिक्रमण करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. कई जगह तो अधिकारियों की लोगों से तीखी नोकझोंक भी हुई. अतिक्रमण अभियान में जिला प्रशासन और नगर निगम की सख्ती देखकर कुछ लोग स्वयं ही अपना अवैध निर्माण हटा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा : सीएम योगी के निर्देश पर आगरा जिला प्रशासन और नगर निगम हरकत में आ गया है. शहर में अतिक्रमण करने वालों को पहले नोटिस दिए गए और अब अतिक्रमण हटाने के साथ ही जुर्माना भी वसूला जा रहा है. नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने शनिवार को एमजी रोड पर अतिक्रमण करने पर मल्होत्रा नर्सिंग होम और कार शोरूम संचालक का चालान काटकर जुर्माना वसूला है.

dfnn
fdn

सीएम योगी के निर्देश पर आगरा में नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभिमान चला रही है. शनिवार को नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने थाना नाई की मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान एमजी रोड पर नालबंद चौराहा से मीरा हुसैनी चौराहे तक अभियान चलाया गया. फुटपाथ पर जितनी भी गाड़ियां खड़ीं थीं, उनके चालान किए गए. जिन भवन स्वामियों ने नालियों को पाट दीं थीं, उनके भी चालान काटे गए.

अतिक्रमण टीम ने एमजी रोड पर मल्होत्रा नर्सिंग होम का काटा चालान : एमजी रोड पर मल्होत्रा नर्सिंग होम ने भी अतिक्रमण कर रखा था. नगर निगम की टास्क फोर्स के साथ पहुंचे मजिस्ट्रेट सड़क पर अतिक्रमण देख भड़क गए. उन्होंने मल्होत्रा नर्सिंग होम का 5000 रुपये का चालान काट दिया. मल्होत्रा नर्सिंग होम का सिक्योरिटी के लिए चैम्बर फुटपाथ पर रखा था. इसको लेकर नगर निगम ने पहले हटाने के निर्देश दिए थे.

हॉस्पिटल प्रशासन ने सिक्योरिटी चैंबर नहीं हटाया. इसके बाद कार्रवाई की गई. साथ ही एमजी रोड पर बने कार शोरूम संचालक का भी चालान काटा गया. शोरूम संचालक ने जनरेटर रखकर सड़क पर अतिक्रमण किया था. इसके साथ ही वाहनों की पार्किंग भी फुटपाथ पर बना ली गई थी. इसके चलते ही कार शोरूम संचालक का भी चालान काटा गया.

इसे भी पढ़े-सीएम योगी के निर्देश पर मंडी सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अतिक्रमण हटाने पर कई जगह नोक-झोंक : अतिक्रमण हटाओ अभियान टीम को देखकर अतिक्रमण करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. कई जगह तो अधिकारियों की लोगों से तीखी नोकझोंक भी हुई. अतिक्रमण अभियान में जिला प्रशासन और नगर निगम की सख्ती देखकर कुछ लोग स्वयं ही अपना अवैध निर्माण हटा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.