ETV Bharat / city

आगरा: कछुए की अवैध तस्करी कर रहे तीन लोग गिरफ्तार - turtle smuggler arrested in Agra

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस और वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों के पास से दुर्लभ प्रजाति के 80 कछुए बरामद हुए हैं.

पकड़े गये तस्कर.
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 9:24 AM IST

आगरा: जिले में वन विभाग और पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 80 कछुए बरामद किए हैं. ये कछुए फतेहाबाद से अवैध तस्करी के लिए ले जाए जा रहे थे. पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद कछुओं की कीमत18 लाख रुपये बताई जा रही है.

जानकारी देते वन क्षेत्राधिकारी.
वन क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी
वन क्षेत्राधिकारी प्रेम नाथ तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि फतेहाबाद क्षेत्र से बड़े पैमाने पर यमुना नदी और तालाबों से दुर्लभ प्रजाति के कछुए तस्करी के लिए ले जाए जा रहे हैं. बरामद किए गए कछुए इण्डियन टेट टरटिल, इण्डियन फ्लेप सेल टरटिल, थ्री स्टीप रूफ टरटिल प्रजाति के हैं.

बोरों से बरामद हुए कछुए
सूचना पर थाना फतेहाबाद पुलिस के साथ फतेहाबाद फिरोजाबाद मार्ग पर भलोखरा गांव के पास चेकिंग की गई. तभी एक इको गाड़ी आती हुई दिखाई दी, जिसे रोककर चेकिंग करने पर तीन बोरों में 80 कछुए बरामद किए गए. पुलिस ने मौके से 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों से पूछताछ करने पर पता चला कि ये दुर्लभ प्रजाति के कछुए दिल्ली में होटलों में बेचे जाने थे. तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- 'पुलिस को रिश्वत नहीं दी तो उल्लू तस्कर बनाकर भेज दिया जेल'

गिरफ्तार किए गए तस्कर
अजय कुमार पुत्र हरनरायन सिंह निवासी प्रगति नगर, फतेहाबाद
सूरज सिंह पुत्र गजाधर सिंह निवासी ताल का पुरा वरैडा, थाना मन्खुसपुरा
लल्ला पुत्र सत्यदेव ग्राम नादान थाना बसई मोहम्मदपुर, फिरोजाबाद

आगरा: जिले में वन विभाग और पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 80 कछुए बरामद किए हैं. ये कछुए फतेहाबाद से अवैध तस्करी के लिए ले जाए जा रहे थे. पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद कछुओं की कीमत18 लाख रुपये बताई जा रही है.

जानकारी देते वन क्षेत्राधिकारी.
वन क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी
वन क्षेत्राधिकारी प्रेम नाथ तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि फतेहाबाद क्षेत्र से बड़े पैमाने पर यमुना नदी और तालाबों से दुर्लभ प्रजाति के कछुए तस्करी के लिए ले जाए जा रहे हैं. बरामद किए गए कछुए इण्डियन टेट टरटिल, इण्डियन फ्लेप सेल टरटिल, थ्री स्टीप रूफ टरटिल प्रजाति के हैं.

बोरों से बरामद हुए कछुए
सूचना पर थाना फतेहाबाद पुलिस के साथ फतेहाबाद फिरोजाबाद मार्ग पर भलोखरा गांव के पास चेकिंग की गई. तभी एक इको गाड़ी आती हुई दिखाई दी, जिसे रोककर चेकिंग करने पर तीन बोरों में 80 कछुए बरामद किए गए. पुलिस ने मौके से 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों से पूछताछ करने पर पता चला कि ये दुर्लभ प्रजाति के कछुए दिल्ली में होटलों में बेचे जाने थे. तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- 'पुलिस को रिश्वत नहीं दी तो उल्लू तस्कर बनाकर भेज दिया जेल'

गिरफ्तार किए गए तस्कर
अजय कुमार पुत्र हरनरायन सिंह निवासी प्रगति नगर, फतेहाबाद
सूरज सिंह पुत्र गजाधर सिंह निवासी ताल का पुरा वरैडा, थाना मन्खुसपुरा
लल्ला पुत्र सत्यदेव ग्राम नादान थाना बसई मोहम्मदपुर, फिरोजाबाद

Intro:जिला आगरा के फतेहाबाद से अवैध तरीके से तस्करी को ले जा रहे 80 कछुए वन विभाग व पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग कर इको गाड़ी सहित तीन तस्करो को मौके से गिरफ्तार किया गया है. जिनकी कीमत करीब 18 लाख रुपये बताई जा रही है. Body:वन विभाग व पुलिस टीम के दुर्लभ प्रजाति के कछुए पकड़े, तीन लोग हिरासत में l

दिल्ली में 18 लाख की कीमत में बेचे जाने थे l

वन विभाग व पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग कर इको गाड़ी से बरामद हुए l

तीन अलग अलग दुर्लभ प्रजाति के है कछुए l


यमुना नदी व तालाबों से दुर्लभ प्रजाति के कछुओं को पकड़कर तस्करी के लिए ले जा रहे थे l

थाना फतेहाबाद में मुकदमा दर्ज l

जिला आगरा के फतेहाबाद से अवैध तरीके से तस्करी को ले जा रहे 80 कछुए वन विभाग व पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग कर इको गाड़ी सहित तीन तस्करो को मौके से गिरफ्तार किया गया है.
वन क्षेत्राधिकारी प्रेम नाथ तिवारी ने बताया कि मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि फतेहाबाद क्षेत्र से बड़े पैमाने पर यमुना नदी व तालाबों से दुर्लभ प्रजाति के कछुओं को पकड़कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. सूचना पर थाना फतेहाबाद पुलिस के साथ फतेहाबाद फिरोजाबाद मार्ग पर भलोखरा गांव के पास चेकिंग की गयी. तभी एक इको गाड़ी आती हुई दिखाई दी. जिसे रोककर चेकिंग करने पर तीन बोरों में 80 कछुए बरामद किये गये तथा गाड़ी से 3 लोगों को पकडकर पूछताछ करने पर लोगों ने बताया यह दुर्लभ प्रजाति के कछुए दिल्ली में होटलों में बेचे जाने थे. जिनकी कीमत लगभग 18लाख रुपये है. पकड़े गए लोगों में अजय कुमार पुत्र हरनरायन सिंह निवासी प्रगति नगर फतेहाबाद ,सूरज सिंह पुत्र गजाधर सिंह निवासी ताल का पुरा वरैडा, थाना मन्खुसपुरा ,लल्ला पुत्र सत्यदेव ग्राम नादान थाना बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद को पुलिस ने पकड़ कर थाने लाए जहां मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. वन क्षैत्राधिकारी फतेहाबार प्रेमनाथ तिवारी ने बताया कि पकडे गये कछुऐ तीन दुर्लभ प्रजाती के है जिसमे इण्डियन टेट टरटिल,इण्डियन फ्लेप सेल टरटिल,थ्री स्टीप रूफ टरटिल प्रजाति के है. Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.