आगरा: यमुनापार के कालिंदी विहार में नवरात्रि की प्रथम शाम को फलाहार करने के लिए कूटू के आटा से बनाई गई पूड़ी खाने से 12 से अधिक लोग गम्भीर रूप से बीमार हो गए. सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं. इन बीमार लोगों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया और अन्य को घरेलू इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में ले लिया है.
फूड प्वाइजनिंग के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस गुरुवार को शारदीय नवरात्रों की शुरुआत हुई. शाम को कालिंदी विहार के आरबी डिग्री कॉलेज के पीछे के रहने वाले कुछ लोगों ने अपने पास में ही परचून की दुकान से व्रत में खाए जाने वाला कूटू का आटा लिया था. इससे बनी पूड़ियां और पकौड़ी खाने के बाद इनकी तबीयत खराब होने लगी. आधी रात तक फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए लोगों की संख्या बढ़कर 12 से अधिक हो गयी. पीड़ित गोपाल यादव ने बताया कि रात में करीब 2 बजे उन्हें घबराहट होने लगी लेकिन उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. सुबह जब वे उठे, तो उन्हें और उनकी पत्नी को उल्टियां होने लगीं. वहीं उनके बड़े भाई विनोद यादव और उनकी पत्नी को भी उल्टी व घबराहट होने लगी. इसके बाद उन्होंने अपने निजी डॉक्टर से सलाह ली, तब जाकर उन्हें कुछ आराम मिला. गोपाल यादव ने घर के पास स्थित वीरपाल की परचून की दुकान से कुट्टू का आटा लिया था. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो थोड़ी देर बाद ही कालिंदी विहार कृष्णा रेजिडेंसी के रहने वाले नागेंद्र उपाध्याय, उनकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से बीमार हो गये. वो भी इसी दुकान से कुट्टू का आटा लेकर गए थे. मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें एंबुलेंस से एसएन मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया और भर्ती करा दिया.
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव की हालत उस अंधे बगुले जैसी होने वाली है जिसे मछली के गफलत में कीचड़ खाना पड़ता है: सिद्धार्थ नाथ
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि कालिंदी विहार क्षेत्र में करीब 12 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. इनमें जो लोग गंभीर हैं, उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया. अगर वहां हेल्थ कैंप लगाने की जरूरत पड़ेगी, तो वह भी करेंगे.