मुंबई : वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली के बीच घरेलू शेयर बाजार भी गुरुवार को भारी नुकसान के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,400 अंक से अधिक टूट गया. बिकवाली के व्यापक रुख के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 2.60 प्रतिशत से अधिक के नुकसान में रहे. विदेशी निवेशकों की घरेलू बाजारों में लगातार निकासी से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,416.30 अंक यानी 2.61 प्रतिशत का गोता लगाकर 52,792.23 अंक पर आ गया. दिन में कारोबार के दौरान यह एक समय 1,539.02 अंक की बड़ी गिरावट लेकर 52,669.51 तक आ गया था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 430.90 अंक यानी 2.65 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 15,809.40 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, इन्फोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर नुकसान में रहे. वहीं, आईटीसी और डॉ रेड्डीज के शेयर इस दौरान लाभ के साथ बंद हुए.
एशिया के अन्य बाजारों में चीन के शंघाई को छोड़कर हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की गिरावट में रहा. यूरोपीय बाजार भी दोपहर के सत्र के दौरान गिरावट में कारोबार कर रहे थे. बुधवार को अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट आई थी. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.29 प्रतिशत घटकर 107.7 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों का घरेलू बाजारों से निकासी का सिलसिला जारी है. उन्होंने बुधवार को 1,254.64 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं, अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 14 पैसे टूटकर 77.75 (अस्थायी) प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें- Retail Inflation: चालू वित्त वर्ष में नौ साल के उच्चस्तर पर पहुंच सकती है मुद्रास्फीति: रिपोर्ट