नई दिल्लीः नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम पूर्ण कालिक आम बजट (2023-24) आज पेश किया जा रहा है. यह बजट देश के आर्थिक सेहत ही नहीं नरेंद्र मोदी सरकार के राजनीति सेहत के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि 2024 में देश में आम चुनाव होना है. आम चुनाव के फैसलों पर मोदी सरकार के भविष्य का फैसला होगा. वहीं लोकसभा चुनाव से पहले 2023 कई राज्यों में विधान सभा चुनाव होने हैं. यह मोदी सरकार के लिए सेमी फाइल होगा. इनमें कई ऐसे राज्य होंगे भाजपा की सरकार है और कहीं भाजपा विपक्ष में है. वहीं कई ऐसे राज्य भी हैं जहां पहले भाजपा सरकार कभी नहीं रही है.
कर्नाटक को ऊपरी भद्रा परियोजना के लिए मिले 5,300 करोड़ रुपये
2023 में कर्नाटक में विधान सभा चुनाव होंगे. केंद्र सराकर की ओर से कर्नाटक को बजट में तोहफा मिल गया. ऊपरी भद्रा परियोजना (सिंचाई परियोजना) के लिए 5,300 करोड़ रुपये की धनराशि की घोषणा बजट में की गई है. इस पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने केंद्रीय बजट में राज्य की ऊपरी भद्रा परियोजना के लिए 5,300 करोड़ रुपये की धनराशि की घोषणा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है.
सीएम बोम्मई ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023-24 के बजट में राज्य के सूखा प्रभावित क्षेत्रों को प्राथमिकता दी है. उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार ने राज्य की एक बड़ी परियोजना के लिए 5,300 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. सीएम बोम्मई ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्र सरकार को राज्य की ओर से परियोजना के लिए धन मुहैया कराने के लिए धन्यवाद देता हूं.'
दो बड़े राज्य कर्नाटक और मध्य प्रदेश में होंगे चुनाव
आम बजट से पहले मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में चुनाव की घोषण हो चुकी है. इन राज्यों के लिए चुनाव के बीच में केंद्र सरकार क्या और कैसे घोषणा करेगी, यह देखने वाला होगा.वहीं कर्नाटक 224 सीट वाले कर्नाटक में 2023 में चुनाव होने हैं. चुनाव अप्रैल-मई के बीच होने का अनुमान है. भाजपा यहां सरकार में है. दिसंबर में भाजपा शासित मध्य प्रदेश में भी चुनाव होना है. यहां 230 सीट के लिए चुनाव होना है. ऐसे में यहां सत्ता में फिर से वापसी के लिए केंद्र सरकार कुछ नई योजना और परियोजना की घोषणा कर सकती है.
कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव इसी साल
इसके अलावा 90 सीट वाली छत्तीसगढ़ में भी 2023 के अंत में विधान सभा चुनाव होने हैं. यहां कांग्रेस की सरकार है. दिसंबर 2023 में कांग्रेस शासित राजस्थान में चुनाव होने हैं. यहा विधान सभा की 200 सीटें हैं. भाजपा लंबे समय से इन राज्यों के सत्ता में वापसी के लिए लगातार प्रयास कर रही है. पार्टी यह संगठन स्तर पर लगातार काम कर रही है. इसके अलावा मिजोरम के 40 सीट के लिए 2023 के अंत में होने हैं.
दक्षिण भारत में 119 सीटों वाले तेलंगाना प्रमुख राज्य है. तेलंगाना की सत्ता पर भाजपा की लंबे समय से नजर है. आगामी बजट में तेलंगाना के लिए कुछ बड़ी परियोजनाएं सौगात में मिलने की उम्मीद है. 2024 में आम चुनाव अप्रैल-मई में होना है. इसके आसपास175 सीटों वाले आंध्र प्रदेश, सिक्कम, अरुणाचल प्रदेश और ओड़िसा में चुनाव होने हैं. बजट में केंद्र सरकार इन राज्यों की जनता की विशेष उम्मीदों को पूरा करने के लिए प्रयास करेगी.
बजट की अहम बातें
- सहभागिता के साथ विकास
- वंचितों तबके का साथ-साथ विकास
- खेती के लिए डिजिटल इंफ्रस्ट्रक्चर को बढ़ावा देना
- काबिलियत का भरपूर इस्तेमाल
- सतत उर्जा की तरफ बढ़ने की कोशिश
- पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत 2 करोड़ की राशि केंद्र सरकार की ओर से वहन किया जायेगा
- अंत्योदय योजना के तहत गरीब परिवारों को अगले एक साल तक मुफ्त अनाज की आपूर्ति की जायेगी
- प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई
- बीते नौ साल के भीतर भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ी है
- गोवर्धन योजना के लिए 10 हजार करोड़ का आवंटन किया जायेगा
(इनपुट- आईएएनएस)
ये भी पढ़ें-UNION BUDGET 2014-2022 : नये बजट के पहले जानिए मोदी सरकार के पुराने बजट की कहानी