ETV Bharat / business

एयर इंडिया अगले 15 महीनों में अपने बेड़े में शामिल करेगी 30 नए विमान - एयर इंडिया के नए विमान न्यूज़

एयर इंडिया (Air India) ने जानकारी दी है कि वह इस साल दिसंबर तक अपने बेड़े में 30 नए विमानों को शामिल कर लेगी. एयर इंडिया ने चौड़ी बॉडी वाले पांच बोइंग विमान और पतली बॉडी वाले 25 एयरबस विमानों (Airbus Plane) को शामिल करने के लिए पट्टों और आशय पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं.

air india news
एयर इंडिया
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 11:19 AM IST

Updated : Sep 13, 2022, 11:47 AM IST

नई दिल्ली: एयर इंडिया (Air India) ने सोमवार को कहा कि वह इस साल दिसंबर से अपने बेड़े में 30 नए विमानों को शामिल करेगी, जिसमें चौड़ी बॉडी वाले पांच बोइंग विमान (Boeing Planes) शामिल हैं. टाटा (Tata)के स्वामित्व वाली एयरलाइन अपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को बढ़ाना चाहती है, जिसके तहत यह विस्तार किया जा रहा है. एयरलाइन ने अगले 15 महीनों में चौड़ी बॉडी वाले पांच बोइंग विमान और पतली बॉडी वाले 25 एयरबस विमानों (Airbus Plane) को शामिल करने के लिए पट्टों और आशय पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं.

पढ़ें: ट्रॉली बैग की पट्टियों में सोने का रॉड छिपाकर यात्री पहुंचा वाराणसी एयरपोर्ट, कस्टम विभाग ने पकड़ा

एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, 'इन नये विमानों से एयरलाइन के बेड़े में 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होगी. ये विमान 2022 के अंत से परिचालन शुरू करेंगे. हाल के महीनों में परिचालन में वापस आने वाले संकरी बॉडी वाले 10 विमानों और चौड़ी बॉडी वाले छह विमानों को छोड़ दें तो ये नए विमान एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद पहले बड़े विस्तार का प्रतीक हैं.' टाटा समूह ने इस साल इंडिया का अधिग्रहण किया था. पट्टे पर लिए जा रहे विमानों में 21 एयरबस ए320 नियो, चार एयरबस ए321 नियो और पांच बोइंग बी777-200एलआर शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: एयर इंडिया (Air India) ने सोमवार को कहा कि वह इस साल दिसंबर से अपने बेड़े में 30 नए विमानों को शामिल करेगी, जिसमें चौड़ी बॉडी वाले पांच बोइंग विमान (Boeing Planes) शामिल हैं. टाटा (Tata)के स्वामित्व वाली एयरलाइन अपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को बढ़ाना चाहती है, जिसके तहत यह विस्तार किया जा रहा है. एयरलाइन ने अगले 15 महीनों में चौड़ी बॉडी वाले पांच बोइंग विमान और पतली बॉडी वाले 25 एयरबस विमानों (Airbus Plane) को शामिल करने के लिए पट्टों और आशय पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं.

पढ़ें: ट्रॉली बैग की पट्टियों में सोने का रॉड छिपाकर यात्री पहुंचा वाराणसी एयरपोर्ट, कस्टम विभाग ने पकड़ा

एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, 'इन नये विमानों से एयरलाइन के बेड़े में 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होगी. ये विमान 2022 के अंत से परिचालन शुरू करेंगे. हाल के महीनों में परिचालन में वापस आने वाले संकरी बॉडी वाले 10 विमानों और चौड़ी बॉडी वाले छह विमानों को छोड़ दें तो ये नए विमान एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद पहले बड़े विस्तार का प्रतीक हैं.' टाटा समूह ने इस साल इंडिया का अधिग्रहण किया था. पट्टे पर लिए जा रहे विमानों में 21 एयरबस ए320 नियो, चार एयरबस ए321 नियो और पांच बोइंग बी777-200एलआर शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 13, 2022, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.