नई दिल्ली : दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi bullion market) में बुधवार को सोना और चांदी की कीमतों (gold and silver prices) में जोरदार उछाल (rise in price of gold silver) आया. सोने की कीमत (price of gold) 1,202 रुपये उछलकर 51,889 प्रति दस ग्राम हो गई. बहुमूल्य धातु की अंतरराष्ट्रीय कीमत में मंगलवार रात की तेजी के साथ रुपये के मूल्य में गिरावट (depreciation of Indian Rupee) के बीच सोने के दाम में मजबूती (gold price rises) आई. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी.
इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोना (gold price in last trading session) 50,687 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत (price of silver) भी 2,148 रुपये की तेजी के साथ 67,956 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी (silver price in last trading session) 65,808 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. पूर्वी यूरोप में तनाव बढ़ने के बीच बुधवार को अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार (interbank forex exchange market) में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये (Rupee against US Dollar) का मूल्य 49 पैसे घटकर 75.82 रुपये प्रति डॉलर रह गया.
पढ़ें : सोना 119 रुपये हुआ महंगा, चांदी की कीमत में 745 रुपये की तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट (Gold falls marginally in international market) के साथ 1,943 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी 25.18 पर लगभग अपरिवर्तित रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि बुधवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत मामूली गिरावट के साथ 1,943 डॉलर प्रति औंस रही. इस गिरावट का कारण डॉलर का मजबूत होना और अमेरिकी बांड प्रतिफल का बढ़ना था.