नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को देश का कानून मानना चाहिए और भारत के हितों को नुकसान पहुंचाने के लिए बल या पैसे की ताकत का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कई बड़ी ऑनलाइन कंपनियां भारत में आकर कानून का खुलकर उल्लंघन कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि यह कंपनियां बहुत सी ऐसी चीजें करती हैं जो उपभोक्ताओं के हित में नहीं हैं और सरकार ने हाल ही में ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए मसौदा नियम बनाए हैं जो भारतीय कंपनियों समेत सब पर लागू होते हैं.
गोयल ने एक वेबिनार में कहा कि यह नियम उपभोक्ता के हित की रक्षा करने के लिए हैं.
पीटीआई-भाषा