ETV Bharat / briefs

अयोध्या: निर्माण ढहाए जाने पर सदमे में आए युवक की मौत, पुलिस ने बताया हार्ट अटैक

यूपी के अयोध्या की बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में पट्टे की जमीन पर हो रहे निर्माण को ग्रामीणों ने ढहा दिया, जिससे सदमें में आए एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस का कहना है कि युवक की हार्ट अटैक से हुई है.

etv bharat
निर्माण ढहाए जाने पर सदमे में आए युवक की मौत
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 1:13 AM IST

अयोध्या: जिले की बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में पट्टे की जमीन पर हो रहे निर्माण को ग्रामीणों ने ढहा दिया है. ग्रामीणों की ज्यादती के बाद सदमे में आए 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मामले में परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस का कहना है कि युवक पहले से दिल का मरीज था. घर में हालत खराब होने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मामला अयोध्या के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र स्थिति ग्राम सभा सोनबरसा मुस्लिमीन का है. जहां पट्टे की जमीन पर निर्माण कार्य किया जा रहा था. वर्ष 2018 में 17 लोगों को पट्टे की जमीन दी गई. बाद में इस जमीन पर स्टे हो गया, जिसके चलते सभी चयनित पट्टेदारों का खाता न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया. इसके बावजूद दोनों पक्ष दीवार का निर्माण करा रहे थे.

जब इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई तो स्थानीय पुलिस ने निर्माण कार्य करने से मना कर दिया. कुछ ग्रामीणों ने दीवार को गिरा दिया गया, जिसके चलते 28 वर्षीय इमरान की इस सदमे से मौत हो गई. मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि इमरान की मौत पुलिस के उत्पीड़न करने पर हुई है. वहीं एसएसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने प्रथम दृष्टया इमरान की मौत को हार्ट अटैक बताया है.

एसएसपी ने कहा है कि युवक इमरान पहले से ही हार्ट का मरीज था. उसकी दवा चल रही थी. पट्टे को लेकर स्टे के बारे में पुलिस प्रशासन की ओर से उसे अवगत करा दिया गया था. इसके बावजूद निर्माण कार्य किया जा रहा था. उसके घर में ही उसे हार्ट अटैक आ गया. उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

अयोध्या: जिले की बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में पट्टे की जमीन पर हो रहे निर्माण को ग्रामीणों ने ढहा दिया है. ग्रामीणों की ज्यादती के बाद सदमे में आए 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मामले में परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस का कहना है कि युवक पहले से दिल का मरीज था. घर में हालत खराब होने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मामला अयोध्या के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र स्थिति ग्राम सभा सोनबरसा मुस्लिमीन का है. जहां पट्टे की जमीन पर निर्माण कार्य किया जा रहा था. वर्ष 2018 में 17 लोगों को पट्टे की जमीन दी गई. बाद में इस जमीन पर स्टे हो गया, जिसके चलते सभी चयनित पट्टेदारों का खाता न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया. इसके बावजूद दोनों पक्ष दीवार का निर्माण करा रहे थे.

जब इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई तो स्थानीय पुलिस ने निर्माण कार्य करने से मना कर दिया. कुछ ग्रामीणों ने दीवार को गिरा दिया गया, जिसके चलते 28 वर्षीय इमरान की इस सदमे से मौत हो गई. मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि इमरान की मौत पुलिस के उत्पीड़न करने पर हुई है. वहीं एसएसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने प्रथम दृष्टया इमरान की मौत को हार्ट अटैक बताया है.

एसएसपी ने कहा है कि युवक इमरान पहले से ही हार्ट का मरीज था. उसकी दवा चल रही थी. पट्टे को लेकर स्टे के बारे में पुलिस प्रशासन की ओर से उसे अवगत करा दिया गया था. इसके बावजूद निर्माण कार्य किया जा रहा था. उसके घर में ही उसे हार्ट अटैक आ गया. उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.