रायबरेली: बुधवार को जिले के भदोखर थाना क्षेत्र में मनरेगा में हो रही अनियमितताओं की शिकायत करना बन्दरामऊ निवासी एक शख्स को महंगा पड़ गया. शिकायत के बाद रात में घर वापसी कर रहे शिकायतकर्ता की दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी. वहीं इलाज के दौरान शिकायतकर्ता की मौत हो गई. सुबह इस बात की जानकारी जैसे ही लोगोंं को हुई मामले ने तूल पकड़ लिया. वहीं परिजनों की तहरीर पर ग्राम प्रधान और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के बन्दरामऊ निवासी मुश्ताक ने दो दिन पहले भदोखर थाना क्षेत्र के भुयेमऊ गांव में मनरेगा में हो रही धांधली की शिकायत जिले के अधिकारियों से की थी. इसकी जांच के लिए मंगलवार को एक टीम भुएमऊ गांव पहुंची तो ग्राम प्रधान संदीप यादव को नागवार गुजरी.
वहीं रात में घर लौट रहे मुश्ताक पर शारदा नहर की पटरी पर प्रधान व उसके कुछ साथियों ने जमकर पीटा. देर रात मुश्ताक की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. सुबह होते ही ये मामला आग की तरह चारो तरफ फैल गया. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों का हुजूम जमा हो गया. मृतक के भाई ने घटना की तहरीर भदोखर थाने में दी और पुलिस ने भी मामले में तत्परता दिखाते तत्काल नामजद प्रधान व उसके पांच साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मिल एरिया थाना इंचार्ज राकेश सिंह ने बताया कि मनरेगा को लेकर एक शिकायती पत्र डीएम को 2 दिन पहले दिया गया था, जिसको लेकर जांच टीम आई थी और इसे लेकर विवाद हुआ था. कल जब शिकायतकर्ता शाम को घर जा रहा था. तभी कुछ दबंगों ने उसके ऊपर हमला बोल दिया, जिससे गंभीर चोटें आईं और रात में उसकी मौत हो गई.