रायबरेली: मिल एरिया थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक बारिश के पानी से उफना रहे नाले में गिर गया. ये देखकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद नाले से शव को बरामद किया.
दो दिनों से हो रही है बारिश
बीते दो दिनों से जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण सभी नदी-नाले उफान पर हैं. हालात ये हैं कि जरा सी भी चूक किसी की जान ले सकती है. गुरुवार को मिल एरिया थाना क्षेत्र का कल्लू पुरवा निवासी गुड्डू किसी काम से बाजार गया था. वापस आते समय वह नाले पर बनी पुलिया पर बैठकर आराम करने लगा. इस दौरान अचानक वह नाले में गिर गया.
बरामद हुआ शव
आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने तत्काल मामले की सूचना 112 पर दी. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. टीम ने जेसीबी की मदद से नाले को खुदवाया और कई घंटों की मशक्कत के बाद गुड्डू का शव बरामद हो सका.
गुड्डू को दौरा पड़ता था
गांव के लोगों का कहना है कि गुड्डू को दौरा आता था. ऐसे में गांव वाले अंदेशा लगा रहे हैं कि जब गुड्डू नाले की पुलिया पर बैठा तो उसे दौरा आ गया होगा. इसकी वजह से वह नाले में गिर गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक परिजनों को मौत की खबर दे दी गई है. सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पिछले महीने हुई भीषण आंधी और बारिश में भी दो लोगों की मौत हो गई थी. वहीं तीन अन्य बुरी तरह घायल हो गए थे. इनमें से आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक की मौत हो गई थी, वहीं दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे. जबकि टीन शेड गिरने से एक की मौत हो गई थी. वहीं दीवार गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया था.