ETV Bharat / briefs

आर्केस्ट्रा देखना युवक को पड़ा महंगा, चली गई जान

मिर्जापुर में आर्केस्ट्रा देखना युवक को महंगा पड़ गया. इसके चक्कर में युवक की जान चली गई. दो पक्षों में आर्केस्ट्रा को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई कर दी. इसमें युवक की मौत हो गई.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 22, 2021, 4:21 PM IST

मिर्जापुर: जिले में आर्केस्ट्रा देखने के दौरान युवकों में कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि तीन युवकों ने गांव के एक युवक की पिटाई कर दी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: युवक ने सोनू सूद से मांगी बीमार मां के लिए मदद, पहुंची अभिनेता की टीम

आर्केस्ट्रा देखने में गई युवक की जान

देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव मिश्र लहौली से गांव लहौली दक्षिण की बारी में महेंद्र बिंद के यहां शुक्रवार को बारात आई थी. आर्केस्ट्रा देखने के लिए कुर्सी पर बैठने को लेकर जयकुमार उर्फ पतालू बिंद और अजय में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि अजय ने अपने दो-तीन मित्रों के साथ मिलकर जयकुमार को बुरी तरह से पीट दिया. वहां मौजूद लोगों ने जयकुमार के परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजन राजकुमार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जयकुमार की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.


ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि इस समय कोरोना कर्फ्यू चल रहा है और डीजे, आर्केस्ट्रा सब प्रतिबंधित है. प्रशासन ने भी रात में आर्केस्ट्रा, डीजे पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. अगर पुलिस रात में चेकिंग कर रही होती तो युवक की मौत न होती. शहर के पास होने के बावजूद भी आर्केस्ट्रा चल रहा था और पुलिस को भनक भी नहीं लगी.


पिता ने तीन के खिलाफ दी तहरीर

पिता मुनीब बिंद ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. इसमें मुख्य आरोपी अजय चौहान और उसके दो मित्र पुजारी चौहान और राजू चौहान शामिल हैं. थाना प्रभारी विजय चौरसिया के अनुसार मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

मिर्जापुर: जिले में आर्केस्ट्रा देखने के दौरान युवकों में कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि तीन युवकों ने गांव के एक युवक की पिटाई कर दी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: युवक ने सोनू सूद से मांगी बीमार मां के लिए मदद, पहुंची अभिनेता की टीम

आर्केस्ट्रा देखने में गई युवक की जान

देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव मिश्र लहौली से गांव लहौली दक्षिण की बारी में महेंद्र बिंद के यहां शुक्रवार को बारात आई थी. आर्केस्ट्रा देखने के लिए कुर्सी पर बैठने को लेकर जयकुमार उर्फ पतालू बिंद और अजय में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि अजय ने अपने दो-तीन मित्रों के साथ मिलकर जयकुमार को बुरी तरह से पीट दिया. वहां मौजूद लोगों ने जयकुमार के परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजन राजकुमार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जयकुमार की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.


ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि इस समय कोरोना कर्फ्यू चल रहा है और डीजे, आर्केस्ट्रा सब प्रतिबंधित है. प्रशासन ने भी रात में आर्केस्ट्रा, डीजे पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. अगर पुलिस रात में चेकिंग कर रही होती तो युवक की मौत न होती. शहर के पास होने के बावजूद भी आर्केस्ट्रा चल रहा था और पुलिस को भनक भी नहीं लगी.


पिता ने तीन के खिलाफ दी तहरीर

पिता मुनीब बिंद ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. इसमें मुख्य आरोपी अजय चौहान और उसके दो मित्र पुजारी चौहान और राजू चौहान शामिल हैं. थाना प्रभारी विजय चौरसिया के अनुसार मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.