ETV Bharat / briefs

पारिवारिक कलह के चलते युवक ने पंखे से लटक कर दी जान - बिजनौर क्राइम न्यूज

बिजनौर में पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक काफी समय से अकेला घर पर रह रहा था. पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही जांच-पड़ताल में जुट गई है.

युवक ने की आत्महत्या
युवक ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 7:41 PM IST

बिजनौरः पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक काफी समय से अपने घर पर अकेले ही रह रहा था. घर से बदबू आने पर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा तोड़कर देखा तो युवक पंखे से लटका हुआ था. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आत्महत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी.

फांसी का फंदा लगाकर दी जान
हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव अथाई जमीरउद्दीन के रहने वाले लईक ने घर में लगे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक लईक का 4 वर्ष पूर्व अपनी पत्नी से तलाक हो चुका था. तभी से वह मानसिक रूप से अस्वस्थ रहने लगा था. लईक अपने घर में अकेला रहता था. तीन दिन से लईक के घर का दरवाजा न खुलने और बदबू आने पर ग्रामीणों ने दोपहर पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर घर में प्रवेश किया.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या में आंधी की आफत, मां-बेटे पर गिरी 'मौत की छप्पर'

पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी
सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि घर के अंदर कमरे में लईक का शव पंखे से लटका हुआ था. शव की स्थिति देख घटना चार-पांच दिन पुरानी प्रतीत हो रही है. परिजनों की तहरीर पर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. मृतक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है.

बिजनौरः पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक काफी समय से अपने घर पर अकेले ही रह रहा था. घर से बदबू आने पर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा तोड़कर देखा तो युवक पंखे से लटका हुआ था. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आत्महत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी.

फांसी का फंदा लगाकर दी जान
हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव अथाई जमीरउद्दीन के रहने वाले लईक ने घर में लगे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक लईक का 4 वर्ष पूर्व अपनी पत्नी से तलाक हो चुका था. तभी से वह मानसिक रूप से अस्वस्थ रहने लगा था. लईक अपने घर में अकेला रहता था. तीन दिन से लईक के घर का दरवाजा न खुलने और बदबू आने पर ग्रामीणों ने दोपहर पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर घर में प्रवेश किया.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या में आंधी की आफत, मां-बेटे पर गिरी 'मौत की छप्पर'

पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी
सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि घर के अंदर कमरे में लईक का शव पंखे से लटका हुआ था. शव की स्थिति देख घटना चार-पांच दिन पुरानी प्रतीत हो रही है. परिजनों की तहरीर पर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. मृतक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.