ETV Bharat / briefs

बहराइच : ससुराल घूमने गया युवक नहर में डूबा, तलाश जारी - Bahraich news

थाना सुजौली क्षेत्र में युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में डूबने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश शुरू कर दी है.

नहर में डूबा युवक
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 7:18 AM IST

बहराइच: जिले के थाना सुजौली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक नहर में डूब गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने सिंचाई विभाग के अभियंता से अनुरोध कर नहर बंद करा कर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हैं. युवक अपनी ससुराल घूमने आया था. वहां से वह शौच जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन नहर के किनारे उसकी साइकिल और कपड़े मिलने से सनसनी फैल गई .

नहर में डूबा युवक
संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में डूबा युवक:
  • सेमरी मलमला निवासी कमलेश थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम सिरसा पूर्वा अपनी ससुराल गया था.
  • जहां वह शौच की बात कहकर घर से निकला था.
  • काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर ससुराल वालों ने तलाश शुरू की
  • काफी तलाश के बाद उसकी साइकिल और कपड़े नहर के किनारे मिले.
  • सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
  • गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बावजूद देर रात तक युवक का पता नहीं चल सका है.
  • घटना के बाद से युवक के परिवार और ससुराल में कोहराम मचा हुआ है.
  • पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

बहराइच: जिले के थाना सुजौली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक नहर में डूब गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने सिंचाई विभाग के अभियंता से अनुरोध कर नहर बंद करा कर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हैं. युवक अपनी ससुराल घूमने आया था. वहां से वह शौच जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन नहर के किनारे उसकी साइकिल और कपड़े मिलने से सनसनी फैल गई .

नहर में डूबा युवक
संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में डूबा युवक:
  • सेमरी मलमला निवासी कमलेश थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम सिरसा पूर्वा अपनी ससुराल गया था.
  • जहां वह शौच की बात कहकर घर से निकला था.
  • काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर ससुराल वालों ने तलाश शुरू की
  • काफी तलाश के बाद उसकी साइकिल और कपड़े नहर के किनारे मिले.
  • सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
  • गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बावजूद देर रात तक युवक का पता नहीं चल सका है.
  • घटना के बाद से युवक के परिवार और ससुराल में कोहराम मचा हुआ है.
  • पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
Intro:एंकर- बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र मैं युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में डूबने का मामला सामने आया है घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाश शुरू कर दी है पुलिस ने सिंचाई विभाग के अभियंता से अनुरोध कर नहर बंद करा कर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हैं अभी तक युवक का पता नहीं चल सका है युवक अपनी ससुराल घूमने आया था वहां से शौच जाने की बात कहकर निकला था लेकिन नहर के किनारे उसकी साइकिल और कपड़े मिलने से सनसनी फैल गई .


Body:वीओ-1-सेमरी मलमला निवासी कमलेश थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम सिरसा पूर्वा अपनी ससुराल गया था . वह आज दोपहर शौच की बात कहकर ससुराल से निकला था . लेकिन देर तक वह वापस नहीं लौटा तब ससुराल वालों ने उसकी तलाश शुरू की तो उसकी साइकिल और कपड़े नहर के किनारे मिले . लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी . पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया . लेकिन नहर में पानी अधिक होने के चलते अभियान को गति नहीं मिल रही थी . इसके चलते पुलिस ने सरजू नहर के अभियंता से अनुरोध कर नहर का पानी बंद कराकर सर्च अभियान तेज किया . गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बावजूद युवक का नहर में पता नहीं चल सका . देर रात तक युवक का पता नहीं चल सका . घटना के बाद से युवक के परिवार और ससुराल में कोहराम मचा हुआ है . लोगों का भारी हुजूम नहर और उसके घर पर मौजूद है . पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है .
बाइट:-1-ग्रामीण
नोट-सर, विजुअल और बाइट ftp से UP_Brk_11June_Nahar Main Dooba Yuvak_01_7203448 भेजी है .


Conclusion:सैयद मसूद कादरी
94 15 15 1963
बहराइच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.