ETV Bharat / briefs

फतेहपुर: पुलिया से नीचे गिरा ट्रैक्टर, एक की मौत

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 4:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गया. दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. इससे आक्रोशित ग्रामीण रास्ते में शव रखकर मुआवजे की मांग करने लगे.

etv bharat
पुलिया से नीचे गिरा ट्रैक्टर.

फतेहपुर: जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर अधूरी बनी पुलिया के नीचे गिर गया. दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इससे आक्रोशित ग्रामीण शव को रास्ते में रखकर प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.


थाना क्षेत्र के चंदनपुर गांव के समीप नहर पर पुलिया बनी हुई है, जिसमें दोनों तरफ रेलिंग नहीं लगाई गई है. ग्रामीणों ने नहर विभाग पर अधूरी पुलिया बनाकर छोड़ने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने अनुसार इस कारण आएदिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. शनिवार को हुई दुर्घटना में चंदनपुर गांव निवासी रामपाल पुत्र शिवबरन की मौके पर मौत हो गई. वहीं गणेश पुत्र जयराम गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना से आक्रोशित ग्रामीण शव को रास्ते में रखकर परिवार को मुआवजा देने की मांग करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस नेे घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं परिजन और ग्रामीण पुलिस के समझाने के बाद भी शव के पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहींं हुए.

फतेहपुर: जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर अधूरी बनी पुलिया के नीचे गिर गया. दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इससे आक्रोशित ग्रामीण शव को रास्ते में रखकर प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.


थाना क्षेत्र के चंदनपुर गांव के समीप नहर पर पुलिया बनी हुई है, जिसमें दोनों तरफ रेलिंग नहीं लगाई गई है. ग्रामीणों ने नहर विभाग पर अधूरी पुलिया बनाकर छोड़ने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने अनुसार इस कारण आएदिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. शनिवार को हुई दुर्घटना में चंदनपुर गांव निवासी रामपाल पुत्र शिवबरन की मौके पर मौत हो गई. वहीं गणेश पुत्र जयराम गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना से आक्रोशित ग्रामीण शव को रास्ते में रखकर परिवार को मुआवजा देने की मांग करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस नेे घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं परिजन और ग्रामीण पुलिस के समझाने के बाद भी शव के पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहींं हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.