महोबा: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव में एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. युवक को फंदे पर झूलता देख परिजनों ने आनन-फानन में नीचे उतारा और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर ही है.
पढ़ें पूरा मामला
मृतक युवक का नाम नीरज पुत्र राजकुमार है. बताया जा रहा है कि, घर के सभी लोग खेत में काम करने गए हुए थे इस दौरान नीरज ने फांसी लगा ली. इस दौरान खेत से घर लौटे परिजनों ने नीरज को फंदे में झूलता देखा तो उनके होश उड़ गए. जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान नीरज की मौत हो गई.
परिजनों ने बताया कि नीरज मजदूरी करता था और शराब का लती था. नीरज ने किस वजह से आत्महत्या की अभी इसका पता नहीं चल पाया है. जिस समय उसने फांसी लगाई उस समय वह घर में अकेला था.
शहर कोतवाली के उपनिरीक्षक ने बताया कि नीरज पुत्र रामकुमार निवासी चंद्रपुरा गांव का मेमो कोतवाली पहुंचा था. उन्होंने फांसी लगाई थी. शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.