लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी के मुंशीगंज में हुए हादसे पर गहरा शोक जताया हैं. सीएम योगी ने इस घटना पर पीड़ित परिवार को राहत धनराशि मुहैया कराने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया हैं.
- अमेठी के मुंशीगंज में शनिवार को कच्ची दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई.
- हादसा मुंशीगंज के सराय खेमा कुटिया गांव में हुआ.
- इस घटना पर सीएम योगी ने रविवार को जिला अधिकारी से बात कर हादसे की जानकारी ली.
- सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मृत बच्चों के परिजनों को अनुमन्य धनराशि उपलब्ध कराएं.
सीएम योगी ने यह भी निर्देश दिया कि हादसे में जो बच्चे घायल बच्चे हुए है, उन्हें अस्पताल में समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए. सीएम योगी ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति दिखाते हुए कहा कि वह इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं.