लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल की न्यू बिल्डिंग में करीब साल भर से शौचालय की व्यवस्था नहीं थी. इस बिल्डिंग में नेफ्रोलॉजी न्यूरोलॉजी,न्यूरो सर्जरी समेत ऑर्थो के वार्ड हैं. इसमें करीब 500 के आसपास मरीज भर्ती रहते हैं, लेकिन बीते साल से इसमें शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं थी. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में महिलाओं के लिए शौचालय बनाया गया, जिसका लोकार्पण गुरुवार को किया गया.
शौचालय का किया गया उद्घाटन
इस बिल्डिंग में महिलाओं के लिए शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं थी. इसकी वजह से मरीजों और तीमारदारों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. अब इन्हीं सब बातों को देखते हुए प्रशासन ने सेकंड फ्लोर पर महिला जनरल वार्ड में शौचालय का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर नगर निगम के डिप्टी मेयर भी मौजूद रहे. उनके साथ-साथ अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन, अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी, प्रवक्ता एसएन त्रिपाठी के साथ तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें:- बिजनौर सीजेएम कोर्ट में हुए गोली कांड पर HC सख्त, होगी सुनवाई