रायबरेली: जिला अस्पताल में गुरुवार दिल को झकझोर कर रख देने वाली तस्वीर उस समय दिखाई दी, जब एक महिला की मौत के बाद तीन मासूम बेसहारा हो गए. बताया जा रहा है कि महिला के पति की मौत तकरीबन साल भर पहले ही हो चुकी है. वहीं अस्पताल प्रशासन के कर्मचारी तीनों मासूम बच्चों को अस्पताल में बनी पुलिस चौकी पर लेकर आए और जैसे ही मामले की जानकारी प्रशासन और समाजसेवियों को लगी तो वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतका के अंतिम संस्कार और मासूमों की देखभाल की जिम्मेदारी ली.
जानिए क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के अंगुरन बछरांवा थाना क्षेत्र के सुलौली गांव का है, जहां जिला अस्पताल में गुरुवार को ईलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
- महिला तीन बच्चों को लेकर गुरुवार को जिला अस्पताल में भर्ती होने आई थी.
- वहीं बताया जा रहा है कि महिला के पति की भी पहले मौत हो चुकी है.
- मां की मौत से तीनों बच्चे बिलखकर रो पड़े क्योंकि उनके पास तो अंतिम संस्कार के भी पैसे नहीं थे.
- इस बात की सूचना होते ही कई लोग मौके पर पहुंच गए. इस दौरान प्रशासन के भी अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतका के अंतिम संस्कार की व्यवस्था के साथ ही बच्चों के भविष्य के लिए प्रयास शुरू कर दिए.
तीन मासूम बच्चों के परिजन अब नहीं रहे तो उनकी देखभाल की जिम्मेदारी राज्य सरकार की बनती है, लेकिन जिले में ऐसी कोई संस्था नहीं है. तो बच्चों को लखनऊ के विभागीय राजकीय बालगृह शिशु भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. जहां इनकी देखभाल राज्य सरकार द्वारा कराई जाएगी.
- उदय शंकर मालवीय, जिला परिवीक्षा अधिकारी
एक महिला की मौत की जानकारी मिली थी, उसके पीछे तीन बच्चे बेसहारा हो गए थे. उनकी हर संभव मदद हमारे और प्रशासन के द्वारा की जा रही है.
- अमिताभ पाण्डेय, समाज सेवी