कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक विवाहिता ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर तीन साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने गर्भवती होने पर गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया है. शुक्रवार को पीड़िता ने एसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. उसने कहा कि शादी का दबाव बनाने पर युवक ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है. पीड़िता ने युवक पर उसके अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है. एसपी ने थाना प्रभारी को मामले के जांच के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: पति की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
यह है पूरा मामला
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता ने एसपी प्रशांत वर्मा को दिए शिकायती में आरोप लगाया है कि वह अपने मायके में रहती है. करीब तीन साल पहले उसकी गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के लाडपुर गांव निवासी अजय राठौर उर्फ बड़े से मुलाकात हुई, जिसके बाद दोनों में धीरे-धीरे बातचीत शुरू हो गई. इसके बाद आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. युवक करीब तीन साल तक दुष्कर्म करता रहा. इस दौरान वह कई बार गर्भवती भी हुई, लेकिन अजय ने जबरन उसका गर्भपात करा दिया. शारीरिक संबंध बनाने के दौरान उसने उसके अश्लील वीडियो व फोटो भी खींच लिए.
पीड़िता ने ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप
पीड़िता ने बताया कि शादी का दबाव बनाने पर अजय ने इनकार कर दिया. साथ ही उसके साथ मारपीट भी की. अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैक मेल करने का भी आरोप लगाया है. एसपी प्रशांत वर्मा ने गुरसहायगंज थाना प्रभारी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं.