हरदोईः जिले में संदिग्ध हालत में एक विवाहिता की मौत हो गई. मायके पक्ष ने ससुराली जनों पर दहेज की खातिर हत्या का आरोप लगाया है. मायके पक्ष के मुताबिक शादी के बाद से ही ससुराली जन दहेज की मांग करते थे. साथ ही उनकी बेटी के साथ मारपीट करते थे. यही नहीं मृतका के पति के एक युवती से अवैध संबंध भी थे. इसके चलते उसकी हत्या कर दी गई. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मायके पक्ष की तहरीर पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
जिले के कोतवाली संडीला इलाके के मकनूपुर गांव का है, जहां के रहने वाले राजकुमार की पत्नी गीता (30) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना कछौना के रैंसो गांव के रहने वाले बाबू लाल ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी बहन गीता की शादी 9 मार्च 2018 को राजकुमार के साथ की थी. शादी में उसने अपने सामर्थ्य के हिसाब से दान दहेज दिया था, लेकिन शादी के बाद से ही ससुराली जन उसकी बहन को प्रताड़ित करने लगे.
उसकी बहन को उसका पति राजकुमार, ससुर मोतीलाल और सास रामदुलारी दहेज के लिए मारते पीटते थे. उसके बहनोई राजकुमार के किसी अन्य युवती से अवैध संबंध थे. इसको लेकर भी विवाद होता था और उसकी बहन के साथ मारपीट की जाती थी. इसी वजह से बहन की हत्या कर दी गई.
इसे भी पढ़ें- सुनामी है कोरोना की दूसरी लहर : दिल्ली हाईकोर्ट
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मायके पक्ष की तहरीर पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. इंस्पेक्टर कोतवाली संडीला सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि संदिग्ध हालत में एक महिला की मौत हुई है. मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मायके पक्ष के लोगों ने पति समेत तीन लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मायके पक्ष की तहरीर पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले में विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है.