पीलीभीत: जिला अस्पताल में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है. जच्चा बच्चा दोनों की मौत से गुस्साए परिजनों ने हंगामा कर दिया. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए. परिजन अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. वहीं अस्पताल प्रशासन ने इन आरोपों को नकार दिया है.
- थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव सुल्तानपुर की रहने वाली दीपा देवी पत्नी जयकरण गर्भवती थी.
- शनिवार सुबह 11 बजे उसे प्रसव के लिए अस्पताल लाया गया था.
- महिला को पहले 2 नर्स वार्ड में ले गई और उसके पति से बाहर जाने को कहा.
- इसके 10 मिनट बाद डॉक्टरों ने दीपा की मौत होने की सूचना दी.
- इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया.
जब दीपा को अस्पताल लाया गया था तो वह स्वस्थ थी. इस दौरान वह वार्ड तक चलकर गई लेकिन अस्पताल में सही इलाज न होने से उसकी जान चली गई.
- जयकरण, मृतका का पति
हम लोगों पर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं. महिला के पेट में तेज दर्द हो रहा था जिसके चलते उसे अस्पताल लाया गया था. वह पहले से ही अस्वस्थ थी जिसकी सूचना महिला के पति जयकरण को दी गई थी. पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला को हीमोग्लोबिन की कमी थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
- डॉ. रिंकी चौहान, चिकित्सक