हरदोई: मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जनपदिवासियों से सचेत रहने की अपील की है. 29 मई तक पारा 47 से 48 डिग्री तक जाने की संभावना जताई गई है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना का प्रकोप भी जिले में जारी है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के खतरे के साथ ही लोगों को अब भीषण गर्मी से बचाव करने की भी खास जरूरत है.
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जनपदिवासियों से तरल पदार्थों व पानी आदि लेते रहने की बात भी कही है. जिले की अंशकालिक मौसम वेधशाला ने गुरुवार को अधिकतम पारा 43 डिग्री तो न्यूनतम पारा 29 डिग्री मापा है. ऐसे में जिले में एक तरफ कोरोना का कहर तो दूसरी तरफ भीषण गर्मी के प्रोकोप से लोग जूझ रहे हैं.
अभी तक जिम्मेदार कोरोना से बचाव के लिए घरों में रहने की अपील कर रहे थे. अब गर्मी के प्रकोप से बचे रहने के लिए भी जनता से घरों से बेवजह न निकलने की गुजारिश कर रहे हैं. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जनपदिवासियों से कोरोना वायरस के साथ ही अब भीषण गर्मी से बचने के लिए एहतियात बरतने की अपील की है.
गर्मी के मौसम में जब पेय जल संकट की समस्या भी वृहद स्तर पर देखने को मिलती है. ऐसे में जिलाधिकारी ने पहले से ही इस समस्या का निदान करने के लिए रणनीति तैयार कर ली है. जिले के सभी विकास खंडों के अधिकारियों संग बैठक कर ग्रामीण अंचलों में लगे सभी नलों की देख रेख करने के निर्देश दिए गए हैं. खराब नलों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की आदेश भी दे दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-हरदोई का कोरोना पॉजिटिव दादरी की नई बस्ती की 4 मस्जिदों में ठहरा था