गोरखपुर: भीषण गर्मी और तपिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया था. पिछले कुछ दिनों से सूरज आग की तरह धधक रहा था. वहीं अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन अचानक मौसम में हुए परिवर्तन से लोगों को काफी राहत मिली है. तेज ठंडी हवाओं ने गर्मी से थोड़ी निजात दिलाई है, वहीं बारिश होने से तपिश भी कम हुई है.
गोरखपुर में बारिश से शहरवासियों को मिली राहत
- अरब सागर में हवा के कम दबाव की स्थिति में चक्रवाती तूफान उत्पन्न हुआ.
- चक्रवाती तूफान को देखते हुए कई राज्यों में मौसम विभाग ने चेतावनी दे रखी है.
- चक्रवात की वजह से रफ्तार भरी हवाएं लोगों को थोड़ी राहत जरूर दे सकती हैं.
- चक्रवाती तूफान 'वायु' का असर गोरखपुर में भी देखने को मिला.
- पिछले कई दिनों से गर्मी से परेशान शहरवासियों को ठंडी हवाएं और हल्की बारिश ने राहत दी है.
राहगीरों ने बताया कि पिछले काफी दिनों से चिपचिपाती हुई गर्मी और तेज धूप से घरों से निकलना दूभर हो गया था. लगातार सूरज आग उगल रहा था, ऐसे में राहत सिर्फ बारिश से ही मिलने वाली थी. बुधवार को जिस तरह से मौसम में बदलाव हुआ है, इससे बहुत ही सुकून और राहत मिली है.