ETV Bharat / briefs

बाराबंकी: जल शक्ति मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, दिए जरूरी निर्देश - बाराबंकी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र

उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने मंगलवार को बाराबंकी जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह काफी नाराज दिखे और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

जल शक्ति मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
जल शक्ति मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 12:28 AM IST

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने मंगलवार को बाराबंकी जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सनावा, टेपरा, इटाहुऊ आदि कटान प्रभावित गांवों का दौरा किया. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने सरयू नदी के मुख्य कटानों को देखा. सिरौली गौसपुर तहसील के गांव में सिंचाई विभाग के द्वारा गांवों को बचाने के लिए ठोकर निर्माण किया जा रहा है.

इन क्षेत्रों में 11 करोड़ की लागत से इन गांवों को बचाने के लिए गांव के पास ठोकर का निर्माण सिंचाई विभाग करा रहा है, लेकिन सिंचाई विभाग के काम में तेजी नहीं आ रही है. इसको देखकर मंगलवार को जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह काफी नाराज दिखे और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये. जल शक्ति मंत्री ने अधिकारियों से 5 जुलाई तक हर हाल में निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है.

जल शक्ति मंत्री ने कहा कि जो ठेकेदार काम नहीं कर पा रहे हैं. उनके सारे सामान जप्त कर लिए जाएं. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि चौबीसों घंटे यहां काम चलना चाहिए. हर हालत में 5 जुलाई तक काम पूरा होना चाहिए. डॉ. महेंद्र सिंह ने बताया कि हर हाल में काम सही होना चाहिए. काम में कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. अगर शिकायत मिलती है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी. गांव को बचाने के लिए शासन स्तर से पूरा प्रयास किया जा रहा है.

जल शक्ति मंत्री ने पूछा कि आखिर बाढ़ आने के समय ही क्यों कार्य कराया जा रहा है, क्या कार्य पूरा हो सकेगा? इसका जवाब देते हुए अधिकारियों ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से कार्य में लेट हुआ है, नहीं तो यह कार्य बहुत पहले पूरा कर लिया जाता. फिर भी हम लोग 5 जुलाई तक यह कार्य पूरा कर लेंगे. इस स्थलीय निरीक्षण में जिले के सिंचाई विभाग के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने मंगलवार को बाराबंकी जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सनावा, टेपरा, इटाहुऊ आदि कटान प्रभावित गांवों का दौरा किया. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने सरयू नदी के मुख्य कटानों को देखा. सिरौली गौसपुर तहसील के गांव में सिंचाई विभाग के द्वारा गांवों को बचाने के लिए ठोकर निर्माण किया जा रहा है.

इन क्षेत्रों में 11 करोड़ की लागत से इन गांवों को बचाने के लिए गांव के पास ठोकर का निर्माण सिंचाई विभाग करा रहा है, लेकिन सिंचाई विभाग के काम में तेजी नहीं आ रही है. इसको देखकर मंगलवार को जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह काफी नाराज दिखे और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये. जल शक्ति मंत्री ने अधिकारियों से 5 जुलाई तक हर हाल में निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है.

जल शक्ति मंत्री ने कहा कि जो ठेकेदार काम नहीं कर पा रहे हैं. उनके सारे सामान जप्त कर लिए जाएं. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि चौबीसों घंटे यहां काम चलना चाहिए. हर हालत में 5 जुलाई तक काम पूरा होना चाहिए. डॉ. महेंद्र सिंह ने बताया कि हर हाल में काम सही होना चाहिए. काम में कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. अगर शिकायत मिलती है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी. गांव को बचाने के लिए शासन स्तर से पूरा प्रयास किया जा रहा है.

जल शक्ति मंत्री ने पूछा कि आखिर बाढ़ आने के समय ही क्यों कार्य कराया जा रहा है, क्या कार्य पूरा हो सकेगा? इसका जवाब देते हुए अधिकारियों ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से कार्य में लेट हुआ है, नहीं तो यह कार्य बहुत पहले पूरा कर लिया जाता. फिर भी हम लोग 5 जुलाई तक यह कार्य पूरा कर लेंगे. इस स्थलीय निरीक्षण में जिले के सिंचाई विभाग के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.