ETV Bharat / briefs

अमेठी में फिर से पोस्टर वॉर, 'लापता सांसद स्मृति ईरानी से सवाल' - amethi mp smriti irani

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक बार फिर से पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. यहां पर पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लापता होने से पोस्टर लगते थे. अब यहां से भाजपा की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के लापता होने के पोस्टर लगे हैं.

etv bharat
स्मृति ईरानी के खिलाफ चस्पा किए गए पोस्टर, पूछा गया सवाल, क्या आप अमेठी में सिर्फ कंधा देने ही आयेंगी?
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 8:24 AM IST

अमेठी: कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में सियासी घमासान जारी है. प्रदेश में जितनी तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है, उतनी ही तेजी सियासत भी हो रही है. इसी के तहत केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में एक बार फिर पोस्टर वॉर शुरू हो गया है.

सांसद स्मृति ईरानी के खिलाफ उनके ही संसदीय क्षेत्र में पोस्टर चस्पा किए गए हैं. पोस्टर चस्पा करने वाले ने कई बिंदुओं पर उनसे सवाल किया है. पोस्टर में केंद्रीय मंत्री को लापता सांसद भी लिखा गया है. हालांकि पोस्टर किसने लगवाया है, अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है.

सोमवार दोपहर जिले के जामो के अतरौली, शाहगढ़ ब्लॉक के बहोरखा प्राथमिक पाठशाला व आसपास के क्षेत्रों के खंभों पर अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के खिलाफ दीवारों पर पोस्ट लगाए गए हैं. पोस्टर में लिखा गया है लापता सांसद से सवाल.

ट्वीट करने पर की है टिप्पणी
पोस्टर में आगे लिखा गया है कि 'अमेठी से सांसद बनने के बाद (साल भर में 2 दिन) महज कुछ घंटो में अपनी उपास्थिति दर्ज कराने वाली सांसद स्मृति ईरानी आज कोरोना महामारी के दर्द से अमेठी की समस्त जनता भयभीत और त्रस्त है. पोस्टर में लिखा है कि हम नहीं कहते कि आप गायब हैं. हमने आपको ट्वीट के माध्यम से अन्ताक्षरी खेलते हुए देखा है.'

अमेठी को टूर हब बताकर कसा है तंज
पोस्टर में लिखा है कि 'हमने आपके माध्यम से एक, दो व्यक्ति को लंच देते हुए देखा है. अमेठी सांसद होने के नाते से आज इस विपरीत समय में अमेठी की मासूस जनता अपनी आवश्यकताओं और परेशानियों के लिए आपको ढूंढ रही है. विगत कई महीनों की परेशानियों के बीच में यूं ही अमेठी की जनता को निराश्रित छोड़ देना यह दर्शाता है कि शायद अमेठी आपके लिए महज टूर हब है. क्या अब आप अमेठी में सिर्फ कंधा ही देने आएंगी.'

अमेठी: कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में सियासी घमासान जारी है. प्रदेश में जितनी तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है, उतनी ही तेजी सियासत भी हो रही है. इसी के तहत केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में एक बार फिर पोस्टर वॉर शुरू हो गया है.

सांसद स्मृति ईरानी के खिलाफ उनके ही संसदीय क्षेत्र में पोस्टर चस्पा किए गए हैं. पोस्टर चस्पा करने वाले ने कई बिंदुओं पर उनसे सवाल किया है. पोस्टर में केंद्रीय मंत्री को लापता सांसद भी लिखा गया है. हालांकि पोस्टर किसने लगवाया है, अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है.

सोमवार दोपहर जिले के जामो के अतरौली, शाहगढ़ ब्लॉक के बहोरखा प्राथमिक पाठशाला व आसपास के क्षेत्रों के खंभों पर अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के खिलाफ दीवारों पर पोस्ट लगाए गए हैं. पोस्टर में लिखा गया है लापता सांसद से सवाल.

ट्वीट करने पर की है टिप्पणी
पोस्टर में आगे लिखा गया है कि 'अमेठी से सांसद बनने के बाद (साल भर में 2 दिन) महज कुछ घंटो में अपनी उपास्थिति दर्ज कराने वाली सांसद स्मृति ईरानी आज कोरोना महामारी के दर्द से अमेठी की समस्त जनता भयभीत और त्रस्त है. पोस्टर में लिखा है कि हम नहीं कहते कि आप गायब हैं. हमने आपको ट्वीट के माध्यम से अन्ताक्षरी खेलते हुए देखा है.'

अमेठी को टूर हब बताकर कसा है तंज
पोस्टर में लिखा है कि 'हमने आपके माध्यम से एक, दो व्यक्ति को लंच देते हुए देखा है. अमेठी सांसद होने के नाते से आज इस विपरीत समय में अमेठी की मासूस जनता अपनी आवश्यकताओं और परेशानियों के लिए आपको ढूंढ रही है. विगत कई महीनों की परेशानियों के बीच में यूं ही अमेठी की जनता को निराश्रित छोड़ देना यह दर्शाता है कि शायद अमेठी आपके लिए महज टूर हब है. क्या अब आप अमेठी में सिर्फ कंधा ही देने आएंगी.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.