कुशीनगर: नगरपालिका हाटा के वार्ड नंबर-14 लोहिया नगर के रामपुर महारथ गांव में कच्चे मकान की दीवार गिर गई. इससे एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. वहीं, दो बच्चियों सहित तीन लोग घायल हो गए.
यह भी पढ़ें: CMO कार्यालय के फार्मासिस्ट पर धोखाधड़ी व गबन का केस दर्ज
ऐसे हुई घटना
पूर्व ग्राम प्रधान गुलाब सिंह के पुराने कच्चे मकान की दीवार अचानक गिरने से मलबे में चार लोग दब गए. इससे अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में पूर्व प्रधान गुलाब सिंह की पत्नी सतधामा (60) की मौत हो गई. इस घटना में पूर्व प्रधान गुलाब सिंह (62) और उनकी दो पोतियां शालू सिंह (15), सृष्टि सिंह (13) गम्भीर रूप से घायल हो गईं. घायलों को हाटा सीएचसी से प्राथमिक इलाज के बाद गम्भीर हालत को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
नगरपालिका अध्यक्ष ने मदद का दिया भरोसा
दीवार गिरने की सूचना के बाद मौके पर हाटा तहसीलदार के साथ पहुंचे नगरपालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा ने घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार को उचित मदद और सरकारी सहयोग दिए जाने का भरोसा दिया.