सहारनपुर : देश के लोकतंत्र महापर्व के शुरू होने में महज कुछ घंटे ही बचे है. 11 अप्रैल सुबह सात बजे इस महापर्व का शुभारंभ हो जाएगा. इसके लिए जहां जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है तो वहीं पोलिंग टीमें अपने अपने बूथों पर पहुंच गई है. पीठासीन अधिकारी पूरी टीम के साथ विभिन्न बूथों पर ईवीएम , वीवीपेट, सीयू मशीन और अमिट स्याही के पहुंच गए है. इस दौरान सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए है.
बता दें कि 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान होगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर कल मतदान होने जा रहा है. जिसमें सहारनपुर भी शामिल है. लोकसभा सीट सहारनपुर की बात करें तो यहां सभी बूथों पर पोलिंग टीमें बुधवार की शाम को ही पंहुच गई. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी दिनेश कुमार खुद पोलिंग बूथों का दौरा कर रहे है.
पीठासीन अधिकारी ने बताया कि सुबह 6:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, सबसे पहले मॉक पोल होगा. प्रत्याशी का अभिकर्ता या एजेंट के सामने मॉक पोल किया जाएगा. अगर किन्ही कारणों से कोई एजेंट नहीं भी आ पाता है तो 15 मिनट तक उसका इंतजार किया जाएगा. इसके बाद भी एजेंट के न पहुंचने पर अधिकारियों की मौजूदगी में मॉक पोल शुरू कर दिया जाएगा. मॉक पोल में 50 वोट डालने के बाद उन्हें डिलीट कर दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है. यहां किसी तरीके की कोई दिक्कत नहीं है. अगर किसी मशीन में कोई खराबी होती है तो ARO, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि उच्च अधिकारियों को सूचित करना होगा. इसके बाद10 मिनट के अंतराल पर संबधित अधिकारी दूसरी मशीन की व्यवस्था कराएंगे.