मथुरा: जिलेे में रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. 14 वर्षीय किशोरी को लेकर भाग जाने का आरोप उसके मौसा पर लगाया गया है. मामले में किशोरी के वृद्ध पिता ने शुक्रवार को डीएम को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. मामला हाईवे थाना क्षेत्र का है.
रिश्तेदार के यहां गई थी किशोरी
पीड़ित ईश्वरी प्रसाद ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ित का कहना है कि करीब 22 दिन पहले उसकी बेटी थाना कोतवाली क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के यहां गई थी. उसके बाद वहां से लौटकर नहीं आई. उन्होंने उसकी बहुत तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसी बीच पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया गया कि उनकी बेेटी को उसके मौसा के साथ जाते देखा था.
डीएम से लगाई गुहार
जानकारी होने के बाद पीड़ित अपने साडू के घर पहुंच गया, लेकिन वह घर पर नहीं था. स्थानीय पुलिस अभी तक पीड़ित की बेटी की तलाश नहीं कर पाई है. पीड़ित ने डीएम से शिकायत कर बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई है.