ETV Bharat / briefs

बनारस के युवा वोटरों की उम्मीदें पूरी कर पाएंगे मोदी ?

पिछले आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले नरेंद्र मोदी की ‘युवाओं में अपील’ पूरे चुनाव के दौरान चर्चा में रही. उनका जुनून अलग किस्म का था. ऐसे जुनूनी युवाओं से लेकर कैरियरिस्ट युवाओं तक- इस वर्ग की उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं. तो चलिए जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर क्या है बनारस के युवाओं की सोच...

author img

By

Published : May 13, 2019, 8:35 PM IST

बनारस के युवा वोटरों की उम्मीदें पूरी कर पाएंगे मोदी?

वाराणसी: 19 मई को सातवें और अंतिम चरण में देश के सबसे महत्वपूर्ण और हॉट सीट कही जाने वाली वाराणसी संसदीय सीट पर मतदान होना है. एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इन सबके बीच यह जानना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है कि क्या बनारस के लोग अपने सांसद के 5 सालों के कार्यकाल से खुश हैं. क्या बनारसी युवा एक बार फिर से अपने सांसद को दोबारा मौका देंगे. इन्हीं सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश ईटीवी भारत ने युवा वोटर्स के बीच जाकर की, जोकि इस बार भी चुनावों में डिसाइडिंग फैक्टर माने जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर क्या है बनारस के युवाओं की सोच...

अपने MP से खुश हैं युवा

बनारस के युवाओं के विचार भले ही हर मुद्दे पर अलग-अलग हों, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि हर युवा अपने सांसद से खुश नजर आया. युवाओं का कहना है कि बतौर प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी का कार्यकाल चाहे जैसा रहा हो, लेकिन एक सांसद के तौर पर उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को वह सभी सुविधाएं दीं जो एक सांसद को देनी चाहिए.

  • सड़कों से लेकर पार्क, रोजगार से लेकर मेडिकल या बुनकरों की समस्याओं को प्रधानमंत्री मोदी ने एक सांसद के तौर पर समाधान करने की कोशिश की.
  • शहर में साफ-सफाई से लेकर घाटों के रखरखाव और गंगा की सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है.
  • बनारस की जनता अपने सांसद से काफी खुश नजर आ रही है. किसी दूसरे को मौका देने के बारे में सोचने जैसी बातों से ही दूरी बनाने की बात कह रही है.

बनारस में युवा मतदाताओं की भूमिका

  • दरअसल इस बार के चुनाव में युवा मतदाता बहुत बड़ी भूमिका में हैं
  • वाराणसी की 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 36,667 युवा मतदाता - पहली बार मतदान करेंगे जिनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है
  • इन युवा मतदाताओं में 19,930 पुरुष हैं जबकि 16,734 महिलाएं
  • युवा मतदाताओं की सबसे ज्यादा तादाद अजगरा विधानसभा में है यहां 6,668 युवा मतदाता मौजूद हैं जबकि सबसे कम 2,280 युवा मतदाता कैंट विधानसभा क्षेत्र में है
  • वहीं आठों विधानसभा क्षेत्रों में इन युवा मतदाताओं को मिलाकर इस बार कुल 1,22,536 नए वोटर वोटर लिस्ट में शामिल हुए हैं


18 से 19 साल के नए मतदाता विधानसभा वार

विधानसभा पुरुष महिला
पिंडरा 3157 2553
अजगरा 3449 3219
शिवपुर 3301 2940
रोहनिया 2125 1665
उत्तरी 1926 1368
दक्षिणी 1511 1273
कैंट 1242 1038
सेवापुरी 3219 2778

वाराणसी: 19 मई को सातवें और अंतिम चरण में देश के सबसे महत्वपूर्ण और हॉट सीट कही जाने वाली वाराणसी संसदीय सीट पर मतदान होना है. एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इन सबके बीच यह जानना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है कि क्या बनारस के लोग अपने सांसद के 5 सालों के कार्यकाल से खुश हैं. क्या बनारसी युवा एक बार फिर से अपने सांसद को दोबारा मौका देंगे. इन्हीं सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश ईटीवी भारत ने युवा वोटर्स के बीच जाकर की, जोकि इस बार भी चुनावों में डिसाइडिंग फैक्टर माने जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर क्या है बनारस के युवाओं की सोच...

अपने MP से खुश हैं युवा

बनारस के युवाओं के विचार भले ही हर मुद्दे पर अलग-अलग हों, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि हर युवा अपने सांसद से खुश नजर आया. युवाओं का कहना है कि बतौर प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी का कार्यकाल चाहे जैसा रहा हो, लेकिन एक सांसद के तौर पर उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को वह सभी सुविधाएं दीं जो एक सांसद को देनी चाहिए.

  • सड़कों से लेकर पार्क, रोजगार से लेकर मेडिकल या बुनकरों की समस्याओं को प्रधानमंत्री मोदी ने एक सांसद के तौर पर समाधान करने की कोशिश की.
  • शहर में साफ-सफाई से लेकर घाटों के रखरखाव और गंगा की सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है.
  • बनारस की जनता अपने सांसद से काफी खुश नजर आ रही है. किसी दूसरे को मौका देने के बारे में सोचने जैसी बातों से ही दूरी बनाने की बात कह रही है.

बनारस में युवा मतदाताओं की भूमिका

  • दरअसल इस बार के चुनाव में युवा मतदाता बहुत बड़ी भूमिका में हैं
  • वाराणसी की 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 36,667 युवा मतदाता - पहली बार मतदान करेंगे जिनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है
  • इन युवा मतदाताओं में 19,930 पुरुष हैं जबकि 16,734 महिलाएं
  • युवा मतदाताओं की सबसे ज्यादा तादाद अजगरा विधानसभा में है यहां 6,668 युवा मतदाता मौजूद हैं जबकि सबसे कम 2,280 युवा मतदाता कैंट विधानसभा क्षेत्र में है
  • वहीं आठों विधानसभा क्षेत्रों में इन युवा मतदाताओं को मिलाकर इस बार कुल 1,22,536 नए वोटर वोटर लिस्ट में शामिल हुए हैं


18 से 19 साल के नए मतदाता विधानसभा वार

विधानसभा पुरुष महिला
पिंडरा 3157 2553
अजगरा 3449 3219
शिवपुर 3301 2940
रोहनिया 2125 1665
उत्तरी 1926 1368
दक्षिणी 1511 1273
कैंट 1242 1038
सेवापुरी 3219 2778
Intro:वाराणसी: 19 मई को सातवें और अंतिम चरण में देश के सबसे महत्वपूर्ण और हॉट सीट कहीं जाने वाली वाराणसी संसदीय सीट पर मतदान होना है इस बार एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं 5 सालों तक वह वाराणसी के सांसद रहे और यहां से सांसद रहते हुए उन्होंने देश की बागडोर संभाल कर फिर से बनारस को ही अपने चुनावी रण के लिए चुना लेकिन इन सब के बीच यह जानना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है कि क्या बनारस के लोग अपने सांसद के 5 सालों के कार्यकाल से खुश हैं क्या हुआ एक बार फिर से अपने सांसद को दोबारा मौका देंगे इन्हीं सवालों का जवाब तलाशने की कोशिश ईटीवी भारत में युवा वोटर्स के बीच में जाकर कि जो इस बार चुनावों में डिसाइडिंग फैक्टर माने जा रहे हैं क्या है बनारस के युवाओं की सोच अपने सांसद और देश की बदलती राजनीति को नई दिशा देने के लिए जानिए.


Body:वीओ-01 बनारस के युवाओं के विचार भले हर मुद्दे पर अलग अलग हूं लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि हर युवा अपने सांसद से काफी खुश नजर आया लोगों का कहना था बताओ प्रधानमंत्री भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल जैसा रहा हो लेकिन एक सांसद के तौर पर उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को वह सभी सुविधाएं दी जो एक सांसद को देनी चाहिए सड़कों से लेकर पार्क रोजगार से लेकर मेडिकल या बुनकरों की समस्याओं सभी तरह प्रधानमंत्री मोदी ने 1 सांसद की भूमिका का निर्वहन करते हुए हर मुद्दे को टच करने की कोशिश की है शहर में साफ सफाई से लेकर घाटों के रखरखाव और गंगा की सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है कुल मिलाकर कहा जाए तो बनारस की जनता अपने सांसद से काफी खुश नजर आ रही है और किसी दूसरे को मौका देने के बारे में सोचने जैसी बातें से ही दूरी बनाने की बात कह रही है.

बाईट- गूँजेश गौतम झा, युवा मतदाता
बाईट- दिवाकर झा, युवा मतदाता
बाईट- राहुल श्रीवास्तव, युवा मतदाता
बाईट- गौतम राज, युवा मतदाता
बाईट- कृति त्रिपाठी, युवा मतदाता


Conclusion:वीओ-02 युवा वोटर्स बनारस से चुनावी मैदान में पीएम मोदी के साथ कई और दलों के नेताओं की मौजूदगी के होने का स्वागत तो कर रहे हैं लेकिन यह भी मानना है कि बनारस में चुनाव एक तरफा वोटर्स का कहना है कि हम एक प्रधानमंत्री चुनने के लिए मतदान नहीं करेंगे हम एक सांसद चुनने के लिए मतदान करेंगे क्योंकि हमारे जेहन में जब हम मत डालने जाएंगे तब हमारे शहर की समस्याएं और उनका निवारण कौन कर सकता है यह दिमाग में होगा और क्योंकि 5 सालों के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने शहर के लिए ऐसे काम किए हैं जिसके लिए उन्हें एक बार फिर से सांसद की भूमिका में फिर से बनारस की जिम्मेदारी दी जा सकती है लेकिन प्रधानमंत्री की भूमिका में उनको वह मजबूती इस बार नहीं मिलेगी जो 2014 के चुनावों में मजबूत सरकार के तौर पर मिली थी यानी कुल मिलाकर बनारस के युवा वोटर पीएम मोदी को सांसद बनाने की तो तैयारी में है लेकिन सरकार किसकी बनती है इस बात को लेकर वह अपने पत्ते अभी नहीं खोलना चाह रहे हैं.

- दरअसल इस बार के चुनाव में युवा मतदाता बहुत बड़ी भूमिका में हैं
- वाराणसी की 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 36,667 युवा मतदाता - पहली बार मतदान करेंगे जिनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है
- इन युवा मतदाताओं में 19,930 पुरुष है जबकि 16,734 महिलाएं
- युवा मतदाताओं की सबसे ज्यादा तादाद अजगरा विधानसभा में है यहां 6,668 युवा मतदाता मौजूद हैं जबकि सबसे कम 2,280 युवा मतदाता कैंट विधानसभा क्षेत्र में है
- वहीं आठों विधानसभा क्षेत्रों में इन युवा मतदाताओं को मिलाकर इस बार कुल 1,22,536 नए वोटर वोटर लिस्ट में शामिल हुए हैं

18 से 19 साल के नए मतदाता

विधानसभा       पुरुष       महिला

पिंडरा             3157         2553
अजगरा           3449        3219
शिवपुर            3301        2940
रोहनिया         2125          1665
उत्तरी              1926          1368
दक्षिणी            1511          1273
कैंट                  1242         1038
सेवापुरी             3219         2778

गोपाल मिश्र

9839809074
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.