ETV Bharat / briefs

लखनऊ : बोले सितारे, उत्तर प्रदेश में है फिल्म बनाने की अपार संभावनाएं

उत्तर प्रदेश फिल्म फेस्टिवल के आयोजन में कई जानी-मानी बॉलीवुड हस्तियां मौजूद रहीं. इन सभी ने एक स्वर में उत्तर प्रदेश में मिल रही फिल्मों को सब्सिडी देने का स्वागत किया और खुशी जाहिर की.

फिल्म फेस्टिवल एंड सेमिनार में कई जाने-माने बॉलीवुड सितारे और हस्तियों ने प्रतिभाग किया.
author img

By

Published : Mar 10, 2019, 5:25 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश फिल्म फेस्टिवल एंड सेमिनार में कई जाने-माने बॉलीवुड सितारे और हस्तियों ने प्रतिभाग किया. इन हस्तियों ने जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में बनाई गई फिल्मों पर सब्सिडी देने की पहल का स्वागत किया तो वहीं फिल्मों और प्रदेश में आर्टिस्ट, कास्ट और थियेटर से जुड़ी कुछ परेशानियों को भी सामने रखा.

फिल्म फेस्टिवल एंड सेमिनार में कई जाने-माने बॉलीवुड सितारे और हस्तियों ने प्रतिभाग किया.

उत्तर प्रदेश फिल्म फेस्टिवल के आयोजन में भोजपुरी स्टार रवि किशन, आयुष्मान खुराना, मनोज पाहवा, निशित चंद्रा, सतीश कौशिक, बोनी कपूर, दिनेश लाल यादव निरहुआ, आनंद एल राय, मनोज मुंतशिर समेत कई जानी-मानी बॉलीवुड हस्तियां मौजूद रहीं. इन सभी ने एक स्वर में उत्तर प्रदेश में मिल रही फिल्मों को सब्सिडी देने का स्वागत किया और खुशी जाहिर की. वहीं प्रदेश में फिल्म बनाने और शूट करने के समय आ रही कुछ परेशानियों की समीक्षा भी की गई. जिसमें इन हस्तियों ने अपनी-अपनी बात रखी.

एक्टर रवि किशन ने कहा कि उत्तर प्रदेश रियल लोकेशन शूटिंग के लिए बेहद बेहतरीन जगह है. मैंने अपने जीवन काल में लगभग 600 फिल्में की हैं, जिनमें से 100 फिल्मों की शूटिंग मैंने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर की हैं. कुछ वर्षों पहले तक उत्तर प्रदेश को शूटिंग के लिए बेहतरीन नहीं माना जाता था. अभिनेत्रियां भी यहां आने से डरती थीं और सबको लगता था कि यहां का माहौल सुरक्षित नहीं है, लेकिन आज समय बदल गया है. अब लोग न केवल आ रहे हैं, बल्कि रियल लोकेशन पर शूटिंग करने से उनका समय भी बच रहा है.

कवि और बॉलीवुड फिल्मों में गाने लिखने वाले सुनील जोगी ने आयोजन में उत्तर प्रदेश पर आधारित अपनी कविता भी सुनाई. जिस पर लोग तालियां बजाने से नहीं चूके. सतीश कौशिक ने कहा कि जब मैं यहां फिल्म शूट करने आया तो मुझे यहां की सरकार से प्रोत्साहन भी मिला और साथ ही मुझे यह भी कहा गया कि आप यहां पर आ रहे हैं तो आपको हर तरह की सुविधा दी जाएगी जो कि मुझे काफी अच्छा लगा.

फिल्म निर्माता निर्देशक आनंद एल राय का कहना है कि उत्तर प्रदेश से मेरा जुड़ाव काफी उल्टा रहा है. क्योंकि मेरी फिल्मों में उत्तर प्रदेश की गलियां और मुहल्ले दिखते हैं. मैं भले ही उत्तर प्रदेश का नहीं हूं, लेकिन इन गलियों और अपने फिल्म की कहानियों से उत्तर प्रदेश को अपने करीब पाता हूं और यह मेरे लिए यह खुशी की बात है. वहीं बोनी कपूर का कहना है कि यहां की गवर्नमेंट सपोर्टिव है और हर तरह से फिल्म बनाने को लेकर फिल्म मेकर्स का साथ देती है.

भोजपुरी एक्टर दिनेशलाल यादव निरहुआ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जहां शूटिंग करना और फिल्में बनाना आसान है, वहीं यहां के लोग भी बेहद खुश मिजाज और अपनापन लिए रहते हैं. अपने अनुभव को बताते हुए अपनी शूटिंग और फिल्म से जुड़ी बातें भी निरहुआ ने बताई.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश फिल्म फेस्टिवल एंड सेमिनार में कई जाने-माने बॉलीवुड सितारे और हस्तियों ने प्रतिभाग किया. इन हस्तियों ने जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में बनाई गई फिल्मों पर सब्सिडी देने की पहल का स्वागत किया तो वहीं फिल्मों और प्रदेश में आर्टिस्ट, कास्ट और थियेटर से जुड़ी कुछ परेशानियों को भी सामने रखा.

फिल्म फेस्टिवल एंड सेमिनार में कई जाने-माने बॉलीवुड सितारे और हस्तियों ने प्रतिभाग किया.

उत्तर प्रदेश फिल्म फेस्टिवल के आयोजन में भोजपुरी स्टार रवि किशन, आयुष्मान खुराना, मनोज पाहवा, निशित चंद्रा, सतीश कौशिक, बोनी कपूर, दिनेश लाल यादव निरहुआ, आनंद एल राय, मनोज मुंतशिर समेत कई जानी-मानी बॉलीवुड हस्तियां मौजूद रहीं. इन सभी ने एक स्वर में उत्तर प्रदेश में मिल रही फिल्मों को सब्सिडी देने का स्वागत किया और खुशी जाहिर की. वहीं प्रदेश में फिल्म बनाने और शूट करने के समय आ रही कुछ परेशानियों की समीक्षा भी की गई. जिसमें इन हस्तियों ने अपनी-अपनी बात रखी.

एक्टर रवि किशन ने कहा कि उत्तर प्रदेश रियल लोकेशन शूटिंग के लिए बेहद बेहतरीन जगह है. मैंने अपने जीवन काल में लगभग 600 फिल्में की हैं, जिनमें से 100 फिल्मों की शूटिंग मैंने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर की हैं. कुछ वर्षों पहले तक उत्तर प्रदेश को शूटिंग के लिए बेहतरीन नहीं माना जाता था. अभिनेत्रियां भी यहां आने से डरती थीं और सबको लगता था कि यहां का माहौल सुरक्षित नहीं है, लेकिन आज समय बदल गया है. अब लोग न केवल आ रहे हैं, बल्कि रियल लोकेशन पर शूटिंग करने से उनका समय भी बच रहा है.

कवि और बॉलीवुड फिल्मों में गाने लिखने वाले सुनील जोगी ने आयोजन में उत्तर प्रदेश पर आधारित अपनी कविता भी सुनाई. जिस पर लोग तालियां बजाने से नहीं चूके. सतीश कौशिक ने कहा कि जब मैं यहां फिल्म शूट करने आया तो मुझे यहां की सरकार से प्रोत्साहन भी मिला और साथ ही मुझे यह भी कहा गया कि आप यहां पर आ रहे हैं तो आपको हर तरह की सुविधा दी जाएगी जो कि मुझे काफी अच्छा लगा.

फिल्म निर्माता निर्देशक आनंद एल राय का कहना है कि उत्तर प्रदेश से मेरा जुड़ाव काफी उल्टा रहा है. क्योंकि मेरी फिल्मों में उत्तर प्रदेश की गलियां और मुहल्ले दिखते हैं. मैं भले ही उत्तर प्रदेश का नहीं हूं, लेकिन इन गलियों और अपने फिल्म की कहानियों से उत्तर प्रदेश को अपने करीब पाता हूं और यह मेरे लिए यह खुशी की बात है. वहीं बोनी कपूर का कहना है कि यहां की गवर्नमेंट सपोर्टिव है और हर तरह से फिल्म बनाने को लेकर फिल्म मेकर्स का साथ देती है.

भोजपुरी एक्टर दिनेशलाल यादव निरहुआ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जहां शूटिंग करना और फिल्में बनाना आसान है, वहीं यहां के लोग भी बेहद खुश मिजाज और अपनापन लिए रहते हैं. अपने अनुभव को बताते हुए अपनी शूटिंग और फिल्म से जुड़ी बातें भी निरहुआ ने बताई.

Intro:लखनऊ। उत्तर प्रदेश फिल्म फेस्टिवल एंड सेमिनार में कई जाने माने बॉलीवुड सितारे और हस्तियों ने प्रतिभाग किया। इन हस्तियों ने जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में बनाई गई फिल्मों पर सब्सिडी देने की पहल का स्वागत किया तो वहीं फिल्मों और प्रदेश में आर्टिस्ट, कास्ट और थियेटर से जुड़ी कुछ परेशानियों को भी सामने रखा।


Body:वीओ1
उत्तर प्रदेश फिल्म फेस्टिवल का आयोजन में भोजपुरी स्टार रवि किशन, आसमान खुराना, मनोज पाहवा, निशित चंद्रा, सतीश कौशिक, बोनी कपूर दिनेश कुमार निरहुआ, आनंद एल राय, मनोज मुंतशिर समेत कई जानी-मानी बॉलीवुड हस्तियां मौजूद रहीं। इन सभी ने एक स्वर में उत्तर प्रदेश में मिल रही फिल्मों को सब्सिडी देने का स्वागत किया और खुशी जाहिर की। वहीं प्रदेश में फिल्म बनाने और शूट करने के समय आ रही कुछ परेशानियों की समीक्षा भी की गई जिसमें इन हस्तियों ने अपनी अपनी बात रखी।

एक्टर रवि किशन ने कहा कि उत्तर प्रदेश रियल लोकेशन शूटिंग के लिए बेहद बेहतरीन जगह है मैंने अपने जीवन काल में लगभग 600 फिल्में की हैं जिनमें से 100 फिल्मों की शूटिंग मैंने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर की हैं। कुछ वर्षों पहले तक उत्तर प्रदेश को शूटिंग के लिए बेहतरीन नहीं माना जाता था। अभिनेत्रियां भी यहां आने से डरती थी कि कि सभी को लगता था कि यहां का माहौल सुरक्षित नहीं है लेकिन आज का समय बदल गया है। अब लोग न केवल आ रहे हैं बल्कि रियल लोकेशन पर शूटिंग करने से उनका समय भी बच रहा है।

कवि और बॉलीवुड फिल्मों में गाने लिखने वाले सुनील जोगी ने आयोजन में उत्तर प्रदेश पर आधारित अपनी कविता भी सुनाई जिस पर लोग तालियां बजाने से नहीं चूके। ऑटो सतीश कौशिक ने कहा कि जब मैं यहां फिल्म शूट करने आया तो मुझे यहां की सरकार से प्रोत्साहन भी मिला और साथ ही मुझे यह भी कहा गया कि आप यहां पर आ रहे हैं तो आपको हर तरह की सुविधा दी जाएगी जो कि मुझे काफी अच्छा लगा।

फिल्म निर्माता निर्देशक आनंद एल राय का कहना है कि उत्तर प्रदेश से मेरा जुड़ाव काफी उल्टा रहा है क्योंकि मेरी फिल्मों में उत्तर प्रदेश की गालियां और मुहल्ले देखते हैं। मैं भले ही उत्तर प्रदेश का नहीं हूं लेकिन इन गलियों और अपने फिल्म की कहानियों से उत्तर प्रदेश को अपने करीब पाता हूं और यह मेरे लिए खुशी की बात है। वहीं बोनी कपूर का कहना है कि यहां की गवर्नमेंट सपोर्टिव है और हर तरह से फिल्म बनाने को लेकर फिल्म मेकर्स का साथ देती है इसलिए यह काफी अच्छी बात है।

भोजपुरी एक्टर दिनेश कुमार निरहुआ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जहां शूटिंग करना और फिल्में बनाना आसान है वही यहां के लोग भी बेहद खुश मिजाज और अपनापन लिए रहते हैं। अपने अनुभव को बताते हुए अपनी शूटिंग और फिल्म से जुड़ी बातें भी निरहुआ ने बताई।



Conclusion:बाइट- रवि किशन, सुनील जोगी, आनंद एल राय, सतीश कौशिक, बोनी कपूर, दिनेश कुमार निरहुआ

रामांशी मिश्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.