गोंडा : राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी जिले में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे. इस अवसर पर लाभार्थी किसानों को कृषि उपकरणों का वितरण किया गया. वहीं राज्यमंत्री ने विपक्षी पार्टीयों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले में हुए शहीदों की शहादत पर विपक्षी पार्टियां राजनीति कर रही हैं.
प्रदेश में चलाई जा रही केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जनसभा को संबोधित करते हुए योजनाओं की नीतियां बताई गईं. राज्य मंत्री उपेन्द्र कुमार तिवारी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की इतनी बड़ी पार्टी होते हुए भी बैकफुट पर है और अफवाह फैलाने की इनकी आदत है, देश की जनता जान चुकी है.
मंत्री उपेंद्र तिवारी ने राम मंदिर पर बोलते हुए कि राम मंदिर का मुद्दा हमारे मेनिफेस्टो में था, सुप्रीम कोर्ट ने सोच-समझकर कोई निर्णय लिया होगा, जो भी कमेटी के सदस्य है वह विचार करेंगे. वहीं संत कबीर नगर में बीजेपी के सांसद और विधायक में हुए जूता स्ट्राइक घटना को दुर्घटना बताते हुए कहा कि दुर्घटना हो गई, यह घटना निंदनीय है और इस घटना के नजर से पूरे पार्टीको जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.