गाजीपुर : यूपी सरकार के बजट के पिटारे से निकली कन्या सुमंगला योजना से छात्राओं को काफी उम्मीदें हैं. योगी सरकार ने 2019 के बजट में इस योजना के लिए 1200 करोड़ का अलग से प्रावधान किया है. इस योजना के बाद किसी भी घर में बेटी पैदा होने पर दुख नहीं, बल्कि खुशी मनाई जाएगी. क्योंकि यूपी सरकार बेटी के पैदा होने के बाद उसकी पढ़ाई का खर्च उठाएगी.
इस योजना के तहत बेटियों की पढ़ाई और उच्च शिक्षा दिलाने में सरकार आर्थिक सहायता करेगी. इसके तहत छठी कक्षा में दाखिला होने पर 3 हजार, आठवीं में 5 हजार दसवीं में पहुंचने पर 7 हजार और 12 वीं कक्षा में 8 हजार मिलेंगे. वहीं जब बेटी 21 साल की हो जाएगी तो उसे 2 लाख रुपये भी मिलेंगे.
इस योजना को लेकर छात्राओं ने कहा कि सरकार के साथ आमजन और परिवार के लोग सहयोग करें तो यह योजना और कारगर साबित होगी. 2015 में मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण के मद्देनजर सुकन्या समृद्धि योजना भी चलाई थी. जिसमें 10 साल होने पर बैंक में खाता खोलकर एक निश्चित धनराशि जमा कराने पर 18 - 21 वर्ष होने पर आकर्षक ब्याज के साथ भुगतान का प्रावधान है. देखना है कि योजनाओं से बेटियों के लिए कितनी लाभकारी होगी.