लखनऊ: चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर 96 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम पूरी तरह से ठप हो गया है.
दरअसल, नेटवर्क नहीं होने की वजह से कोई भी टीवी चैनल और वेब के माध्यम से लोकसभा चुनाव की रिपोर्ट आयोग नहीं ले पा रहा है. आयोग सीधे फोन करके ही सभी शिकायतों को ले पा रहा है.
करीब 40 मिनट से आयोग का नेटवर्क ध्वस्त होने की वजह से निर्वाचन आयोग प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान की निगरानी नहीं रख पा रहा है.