ETV Bharat / briefs

लोकसभा चुनाव: पहले चरण में 1 करोड़ 52 लाख मतदाता तय करेंगे 96 प्रत्याशियों का भाग्य - today news

11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. जिसमें प्रदेश की आठ सीटों पर लोग प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे. इस दौरान प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान से पहले प्रेस वार्ता कर चुनाव संबंधित जानकारी दी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी.
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 7:18 PM IST

लखनऊ: प्रथम चरण में प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होना है. इन आठ लोकसभा सीटों में एक करोड़ 52 लाख 68 हजार 56 मतदाता हैं. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के चलते गुरुवार को सभी संबंधित जिलों में सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में छुट्टी रहेगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या 27 लाख 26132 है. बागपत लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाताओं की संख्या है. यहां 16 लाख पांच हजार 254 मतदाता हैं. मतदान केंद्रों की संख्या 6575 मतदेय स्थलों की संख्या 16635 संवेदनशील मतदान स्थलों की संख्या 3176 है. वहीं युवा मतदाताओं की संख्या दो लाख 73 हजार 32 और 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं की संख्या 2 लाख 71 हजार 565 है.


प्रत्याशियों के बारे में उनका कहना था कि कुल 96 प्रत्याशी आठ सीटों से मैदान में हैं. इसमें सहारनपुर में 11, कैराना में 13, मुजफ्फरनगर में 10, मेरठ में 11, बिजनौर में 13, बागपत में 13, गाजियाबाद में 12 और गौतम बुद्ध नगर में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. प्रथम चरण में प्रमुख रुप से बीजेपी के आठ प्रत्याशी, कांग्रेस के छह, बीएसपी के चार, एसपी के दो और आरएलडी के दो प्रत्याशी हैं.


1581 पोलिंग बूथों पर डिजिटल कैमरे लगाए गए हैं. यहां 816 स्थानों पर वीडियो कैमरा से रिकॉर्डिंग की जाएगी. 1741 जगहों पर बेब कास्टिंग की जानी है. इस बार सभी बूथों पर वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा.


पहले चरण के चुनाव में 1220 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 254 जोनल मजिस्ट्रेट और 88 स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई हैं. सामान्य प्रेक्षक की संख्या आठ, पुलिस प्रेक्षक की संख्या चार, व्यय प्रेक्षक आठ, सहायक व्यय प्रेक्षक 40 की तैनाती की गई है. वहीं मतदान कार्य मे 75368 कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. मतदान के दिन 3263 वाहन और भारी वाहन 3611 सेवा में लगाए गए हैं.

लखनऊ: प्रथम चरण में प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होना है. इन आठ लोकसभा सीटों में एक करोड़ 52 लाख 68 हजार 56 मतदाता हैं. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के चलते गुरुवार को सभी संबंधित जिलों में सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में छुट्टी रहेगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या 27 लाख 26132 है. बागपत लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाताओं की संख्या है. यहां 16 लाख पांच हजार 254 मतदाता हैं. मतदान केंद्रों की संख्या 6575 मतदेय स्थलों की संख्या 16635 संवेदनशील मतदान स्थलों की संख्या 3176 है. वहीं युवा मतदाताओं की संख्या दो लाख 73 हजार 32 और 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं की संख्या 2 लाख 71 हजार 565 है.


प्रत्याशियों के बारे में उनका कहना था कि कुल 96 प्रत्याशी आठ सीटों से मैदान में हैं. इसमें सहारनपुर में 11, कैराना में 13, मुजफ्फरनगर में 10, मेरठ में 11, बिजनौर में 13, बागपत में 13, गाजियाबाद में 12 और गौतम बुद्ध नगर में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. प्रथम चरण में प्रमुख रुप से बीजेपी के आठ प्रत्याशी, कांग्रेस के छह, बीएसपी के चार, एसपी के दो और आरएलडी के दो प्रत्याशी हैं.


1581 पोलिंग बूथों पर डिजिटल कैमरे लगाए गए हैं. यहां 816 स्थानों पर वीडियो कैमरा से रिकॉर्डिंग की जाएगी. 1741 जगहों पर बेब कास्टिंग की जानी है. इस बार सभी बूथों पर वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा.


पहले चरण के चुनाव में 1220 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 254 जोनल मजिस्ट्रेट और 88 स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई हैं. सामान्य प्रेक्षक की संख्या आठ, पुलिस प्रेक्षक की संख्या चार, व्यय प्रेक्षक आठ, सहायक व्यय प्रेक्षक 40 की तैनाती की गई है. वहीं मतदान कार्य मे 75368 कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. मतदान के दिन 3263 वाहन और भारी वाहन 3611 सेवा में लगाए गए हैं.

Intro:लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण में गजलों की 8 लोकसभा हितों पर 11 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मत पड़ेंगे। इन आठ लोकसभा सीटों में एक करोड़ 52 लाख 68 हजार 56 मतदाता हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि 8327469 पुरुष मतदाता हैं। महिला मतदाताओं की संख्या 6939761 तथा थर्ड जेंडर की संख्या 826 है। इस दिन सभी संबंधित जिलों में सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में छुट्टी रहेगी।


Body:मुख्य वाचा अधिकारी ने बताया गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या 27 लाख 26132 है। बागपत लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाताओं की संख्या है। यहां 16 लाख पांच हजार 254 मतदाता हैं। मतदान केंद्रों की संख्या 6575 मतदेय स्थलों की संख्या 16635 क्रिटिकल मतदेय स्थलों की संख्या 3176 है। युवा मतदाताओं की संख्या दो लाख 73 हजार 32 और 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता दो लाख 71 हजार 565 है।

कुल प्रत्याशियों की संख्या

कुल प्रत्याशियों की संख्या 96 है। इसमें सहारनपुर में 11, कैराना में 13, मुजफ्फरनगर में 10, मेरठ में 11, बिजनौर में 13, बागपत में 13, गाजियाबाद में 12 तथा गौतम बुद्ध नगर में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में होंगे आठ लोकसभा क्षेत्र में कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। प्रथम चरण में प्रमुख रुप से बीजेपी के आठ प्रत्याशी, कांग्रेस के छह, बीएसपी के चार, एसपी के दो और आरएलडी के दो प्रत्याशी हैं।

यहाँ लगाए गए कैमरे

1581डिजिटल कैमरा लगा गया है। 816 स्थानों पर वीडियो कैमरा से रिकॉर्डिंग की जाएगी। बेब कास्टिंग 1741 जगहों पर। मतदान कार्य में प्रयोग की जाने वाली वीवी पैट की संख्या- बैलेट यूनिट यूनिट 27, 530 कंट्रोल यूनिट तथा वीवी पैट 22741 है। इस बार सभी बूथों पर वीवी पैट का इस्तेमाल किया जाएगा।

- सेक्टर मजिस्ट्रेट की संख्या 1220, जोनल मजिस्ट्रेट 254 और स्टैटिक मजिस्ट्रेट 88 है। सामान्य प्रेक्षक की संख्या आठ, पुलिस प्रेक्षक की संख्या चार, व्यय प्रेक्षक आठ, सहायक व्यय प्रेक्षक 40 की तैनाती की गई है। मतदान कार्य मे 75368 कर्मचारी लगे हैं। मतदान के दिन 3263 वाहन और भारी वाहन 3611 लगाए गए हैं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.