कानपुर देहात: जिले की अकबरपुर चौकी से कुछ दूरी पर एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि शव दो-तीन दिन पुराना है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र कस्बा अकबरपुर का है. यहां कस्बे की रोड पर बनी पुलिया के नीचे एक अज्ञात शव मिला है. हैरानी की बात तो यह है कि यहां पुलिस 24 घंटे पेट्रोलिंग करती है. ऐसे में रोड पर बनी पुलिया के नीचे शव मिलना पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करती है.
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि शव बुरी तरह से सड़ चुका है. अभी तक शव की पहचान भी नहीं हो सकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकेगा.